April 25, 2024

Google पिक्सेल स्मार्टफोन पर कैसे इंस्‍टॉल करें Android 12, जानिए आसान तरीका


नई दिल्‍ली. दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) इस साल एंड्रॉयड 12 (Android 12) को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. पिछले साल गूगल ने Android 11 को लॉन्‍च किया था और इस साल भी एंड्रॉयड 12 को लॉन्‍च करने की खास तैयारी है.

नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम में दिखेंगे कई अहम बदलाव
गूगल हर साल अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) लॉन्च करता है. हालांकि पिछले साल जब गूगल ने एंड्रॉयड 11 लॉन्‍च किया था, तो इसमें कोई बड़ा अपग्रेड नहीं दिखा था. लेकिन एंड्रॉयड 12 के बारे में कहा जा रहा है कि कंपनी के नए OS में यूजर्स को नोटिफिकेशन्स के साथ कई दूसरे बदलाव नजर आएंगे. Google Pixel 3, Pixel 3 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 4a, Pixel 4a 5G, या Pixel 5 के यूजर्स इसे सबसे पहले यूज कर पाएंगे.

एंड्रॉयड 12 को इंस्‍टॉल करने का प्रोसेस

अगर आपके पास भी एंड्रॉयड 11 में चलने वाला कोई भी पिक्सेल स्मार्टफोन है और आप एंड्रॉयड 12 को इंस्‍टॉल करना चाहते हैं, तो जानिए क्‍या है प्रोसेस-

-डेवलपर प्रिव्‍यू इंस्टॉल करने के लिए ADB के जरिए रिकवरी से अपने डिवाइस के लिए सही OTA पैकेज को साइडलोड करें. यह मेथड लॉक किए गए बूटलोडर उपकरणों के लिए भी काम करता है.

-अब कम्‍प्यूटर पर अपडेट जिप फाइल डाउनलोड करें. आप इस फाइल का नाम भी बदल सकते हैं और फाइल को उस डायरेक्‍टरी में रख सकते हैं, जहां ADB आपके कंप्यूटर में है.

-फाइल सही तरीके से डाउनलोड की गई है या नहीं, इसके लिए SHA-256 checksum वेरिफाई करें.

-अपने फोन पर USB डिबगिंग इनेबल करें.

-फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें. ADB कंप्यूटर के साथ फोन को कनेक्ट करने के लिए रन पर क्लिक करें.

– फोन को रिकवरी मोड में रखें.

-फोन पर  ADB से अप्लाई अपडेट ऑप्‍शन के बाद इसे रन करें.

-फेज 1 में डाउनलोड की गई फाइल के साथ फाइल नाम लिख कर डाउनलोड करें. ये अपडेट आपके फोन पर इंस्‍टॉल होना चाहिए. एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद android 12 में रिबूट करने के लिए अपने फोन पर Reboot system now को चुनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऑनलाइन धोखाधड़ी में फेसबुक इंडिया के खिलाफ FIR दर्ज
Next post Coronavirus Update Germany : मीटिंग में मास्क पहनना भूलीं चांसलर Angela Merkel, याद आया तो…
error: Content is protected !!