November 22, 2024

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस चलायेगी देशव्यापी अभियान

रायपुर. केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में आसमान छूती महंगाई और बढ़ती कीमतों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 से 29 नवंबर के बीच मतदान केंद्र स्तर पर देशव्यापी जन जागरूकता, संपर्क कार्यक्रम यानी जन-जागरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगे और मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को ठीक ढंग से संभालने के चलते बढ़ती जा रही महंगाई के विषय में लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे। वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सप्ताह भर तक पदयात्रा कर महंगाई के खिलाफ जनजागरण अभियान चलायेंगे। सोशल मीडिया में भी केंद्र की जनविरोधी नीति और मुनाफाखोरी नीति जिसके कारण महंगाई बढ़ रही है का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक जन जागरण समिति का गठन किया है। समिति के समन्वयक प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पीयुष कोसरे, पूर्व जिला अध्यक्ष धमतरी मोहन लालवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुंगेली आत्मा सिंह क्षत्रिय, एआईसीसी सदस्य पंकज मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता बिलासपुर अभयनारायण राय, पूर्व पार्षद रायपुर गोवर्धन शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष-जिला पंचायत राजनांदगांव सुरेन्द्र दास वैष्णव, प्रदेश महासचिव-युवा कांग्रेस बस्तर सुशील मौर्य, पदाधिकारी-डीसीसी भिलाई संदीप निरंकारी, इंका नेता बिलासपुर राघवेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष-पिछड़ा वर्ग विभाग रायपुर शीत श्रीवास, प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री सौरभ निर्वाणी, इंटक नेता हरिशंकर बांसवार, पार्षद अंबिकापुर प्रमोद चौधरी, इंका नेता राहुल इंदुरिया सदस्य है। समिति में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला एवं प्रदेश कंट्रोल रूम के समस्त सदस्यगण पदेन सदस्य रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बुलेरो चोरी करने वाले आरोपीगण को 3-3 वर्ष के सश्रम कारावास
Next post एक क्लिक में बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
error: Content is protected !!