May 6, 2024

कांग्रेस का उद्देश्य जनकल्याण, जनता की प्रगति : खड़गे

नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ऐसे भारत के निर्माण की दिशा में काम किया है जो संसदीय लोकतंत्र और समानता पर आधारित हो। कांग्रेस का आज 139वां स्थापना दिवस है और पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का प्रारंभ नागपुर में विशाल रैली के साथ किया। खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘इंडियन नेशनल कांग्रेस का उद्देश्य जन कल्याण और भारत के लोगों की प्रगति है।’ इस मौके पर खड़गे ने यहां पार्टी मुख्यालय में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी, जिसने आधुनिक भारत की नींव रखी, भारत की अर्थ व्यवस्था को 21वीं सदी तक पहुंचाया तथा अधिकारों पर आधारित सुरक्षा ताना-बाना बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सामाजिक तथा आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला थे गुरु घासीदास – अमर
Next post पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने ली पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक
error: Content is protected !!