वसूली भाई के नाम से चर्चित हुआ कोतवाली थाने का आरक्षक
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोतवाली क्षेत्र में अवैध कारोबारियों से वसूली करने वाले आरक्षक को लोग अब वसूली भाई के नाम से जानने लगे हैं। थाना प्रभारी का करीबी यह आरक्षक ज्यादातर समय सिविल डे्रस में रहता है। तीन चार सालों से एक ही स्थान में जमे होने के कारण इस आरक्षक को सारे अवैध ठिकानों की जानकारी है। सट्टा पट्टी व जुआ संचालकों के अलावा क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले लोगों से वसूली का सारा जिम्मा इसी के पास है। थाने में आने वाले मामलों को सुलझाने के लिए लेनदेन भी यहीं कर रहा है।
कोतवाली के सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारी का करीबी होने का हवाला देकर आरक्षक लोगों को धमकाता भी है इसका विरोध भी कोई नहीं करता। एक ओर जहां निजात अभियान चलाकर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर नशा के सामान बेचने वाले और जुआ सट्टा संचालित करने से वालों से सेटिंग कर कोतवाली क्षेत्र में अवैध वसूली की जा रही है।