May 4, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

उन्मुक्त – दोषिसिद्ध बंदियों को रिहा किये जाने अभियान :  छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जेल विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक अभियान ‘‘उन्मुक्त’’ प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत उन दोषसिद्ध सजायाफ्ता बंदियों को रिहा किया जाएगा, जो राज्य शासन द्वारा बनाये गये नीति के अनुसार समय-पूर्व रिहाई हेतु पात्र है। यह अभियान माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा एसएलपी प्रकरण क्र.529/2021, पक्षकार सोनाधर विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य में दिये गये निर्देश के आधार पर प्रारंभ किया गया है। माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह 1 अगस्त 2021 से पायलट प्रोजेक्ट को लागू कर पात्र दोषसिद्ध बंदियों को रिहा किये जाने बाबत् आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।  छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल के द्वारा बताया गया है कि न्यायामूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, कार्यपालक अध्यक्ष, सालसा के द्वारा इस अभियान की बारिकी से निगरानी की जा रही है एवं इस बाबत् राज्य के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष को यह आदेश दिया गया है कि वे जेल प्रशासन की आवश्यक मदद करे। यह अभियान मुख्य 04 प्रमुख चरणों से गुजरेगा, जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत पात्र दोषसिद्ध बंदियों की पहचान करते हुए उनकी ओर से आवेदन प्रस्तुत कराकर एवं आवश्यक दस्तावेज संकलित कर उन्हें रिहा किये जाने बाबत् कार्यवाही की जाएगी एवं यदि किसी पात्र बंदी का आवदेन निरस्त किया जाता है तब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ऐसे बंदियों की ओर से विधिक सहायता उपलब्ध कराकर अपील की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।  इसके पूर्व न्यायामूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, कार्यपालक अध्यक्ष, सालसा के द्वारा रिट पीटिशन क्र. 78/2017, पक्षकार-अमरनाथ के विरूद्ध छ.ग. राज्य के अंतर्गत जिला न्यायालयों में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों को पूर्व से ही यह निर्देश दिये जा चुके है कि वह दोषसिद्ध बंदियों की धारा 432(2) दं0प्र0सं0 के अंतर्गत रिहा किये जाने के संबंध में अपना अभिमत दिये जाने की कार्यवाही 3 माह के भीतर पूर्ण करेंगे।

छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जेल विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में उन्मुक्त अभियान प्रारंभ : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जेल विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक अभियान ‘‘उन्मुक्त’’ प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत उन दोषसिद्ध सजायाफ्ता बंदियों को रिहा किया जाएगा, जो राज्य शासन द्वारा बनाये गये नीति के अनुसार समय-पूर्व रिहाई हेतु पात्र है। यह अभियान उच्चतम न्यायालय के द्वारा एसएलपी प्रकरण क्र.529/2021, पक्षकार सोनाधर विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य में दिये गये निर्देश के आधार पर प्रारंभ किया गया है। उच्चतम न्यायालय के द्वारा छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह 1 अगस्त 2021 से पायलट प्रोजेक्ट को लागू कर पात्र दोषसिद्ध बंदियों को रिहा किये जाने बाबत् आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल के द्वारा बताया गया है कि न्यायामूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा, कार्यपालक अध्यक्ष, सालसा के द्वारा इस अभियान की बारिकी से निगरानी की जा रही है एवं इस बाबत् राज्य के समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष को यह आदेश दिया गया है कि वे जेल प्रशासन की आवश्यक मदद करे। यह अभियान मुख्य 04 प्रमुख चरणों से गुजरेगा, जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत पात्र दोषसिद्ध बंदियों की पहचान करते हुए उनकी ओर से आवेदन प्रस्तुत कराकर एवं आवश्यक दस्तावेज संकलित कर उन्हें रिहा किये जाने बाबत् कार्यवाही की जाएगी एवं यदि किसी पात्र बंदी का आवदेन निरस्त किया जाता है तब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा ऐसे बंदियों की ओर से विधिक सहायता उपलब्ध कराकर अपील की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसके पूर्व न्यायामूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा, कार्यपालक अध्यक्ष, सालसा के द्वारा रिट पीटिशन क्र. 78/2017, पक्षकार-अमरनाथ के विरूद्ध छ.ग. राज्य के अंतर्गत जिला न्यायालयों में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों को पूर्व से ही यह निर्देश दिये जा चुके है कि वह दोषसिद्ध बंदियों की धारा 432(2) दं0प्र0सं0 के अंतर्गत रिहा किये जाने के संबंध में अपना अभिमत दिये जाने की कार्यवाही 3 माह के भीतर पूर्ण करेंगे।

दंडित बंदी आधार सिंह की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी आधार सिंह यादव, पिता अनार सिंह यादव, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम-जोगीडांगरी, थाना-गौरेला, जिला-गौरला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 12 जुलाई 2021 को प्रातः 07.51 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है।  जांच के बिन्दुओं में बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्री हरिओम द्विवेदी, उपखण्ड मजिस्टे्रट के कलेक्टर कार्यालय स्थित भवन न्यायालय के कक्ष क्रमांक 35 में 18 अगस्त 2021 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

आरटीआई के तहत् निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रकिया 4 अगस्त से प्रारंभ :  राज्य शासन के आदेशानुसार 2 अगस्त 2021 से कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए प्रदेश केे समस्त निजी एवं शासकीय विद्यालयों का संचालन प्रारंभ किया जाना है। पूर्व मंे आवेदन आंमत्रित किए जाने हेतु अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 तय की गई थी। शासन स्तर पर लिये गये निर्णय के क्रम में निर्धारित तिथि के पूर्व विद्यालयों का संचालन प्रारंभ किया जाना है। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आर.टी.आई. के अंतर्गत समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर ली जाए। निर्धारित कार्य योजना के अनुसार प्रथम चरण आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 4 अगस्त, नोडल अधिकारी के द्वारा दस्तावेज सत्यापन का कार्य 5 अगस्त, राज्य स्तर से प्रथम लाॅटरी निकालने की तिथि 8 अगस्त, स्कूलों मंे बच्चों का दाखिला कराये जाने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, द्वितीय चरण आवेदन आमंत्रित करने की तिथि 26 अगस्त, नोडल अधिकारी के द्वारा दस्तावेज सत्यापन का कार्य करने की तिथि 2 सितम्बर तक, राज्य स्तर से द्वितीय लाॅटरी निकाले जाने की तिथि 5 अगस्त तक एवं स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराये जाने की तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है।

गुमशुदा व्यक्ति की सूचना : थाना प्रभारी तोरवा द्वारा थाना तोरवा जिला बिलासपुर के गुम इंसान क्रमांक 56/2017 राजू उर्फ कालू हथगेन उम्र 40 साल के संबंध में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि प्रार्थी चंदी लाल हथगेन बुधवा उम्र 70 साल पता-देवरीडीह फगनी के पास थाना तोरवा ने अपने बेटे राजू उर्फ कालू हथगेन उम्र 40 साल, उंचाई लगभग 5 फीट 2 इंच, रंग सांवला, चेहरा लंबा, शरीर सामान्य, बाल काला, गुलाबी रंग का फूल पैंट गुलाबी चेकदार शर्ट के संबंध में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा दिनांक 15 सितंबर 2015 को 8 बजे बिना बताये कहीं चला गया है। गुमशुदा व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी बोलता है। इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी मिलती है तो थाना प्रभारी तोरवा के दूरभाष क्रमांक 07752-247293, थाना प्रभारी तोरवा के मोबाईल नंबर 94791-93021, बिलासपुर के कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 94791-93099 एवं विवेचक भरत लाल राठौर के मोबाईल नंबर 94255-42676 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्थायी स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक 5 अगस्त को :  जिला पंचायत के स्थायी स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक 5 अगस्त 2021 को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण की वास्तविक प्रगति एवं टीकाकरण सत्र की पूर्ण जानकारी एवं समीक्षा, जिले में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता व राज्य सरकार से मांग किए गए वैक्सीन की पूर्ण जानकारी एवं समीक्षा, कोविड-19 के तीसरे लहर के लिए बनाई गई कार्य योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा, जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में मितानिन के पास उपलब्ध दवाईयों की पूर्ण जानकारी एवं समीक्षा, जल जनित रोगों से बचाव हेतु प्रबंधकीय कार्याें की पूर्ण जानकारी एवं समीक्षा, डेडिकेटेड कोविड सेंटर बिलासपुर में कोविड-19 के दूसरे लहरसे प्रभावित मरीजों की जानकारी एवं समीक्षा, कोविड-19 के तीसरे लहर के लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर कार्य योजनाओं की पूर्ण जानकारी एवं समीक्षा तथा जिला आयुर्वेद विभाग में चल रहे कार्याें एवं योजनाओं की जानकारी एवं समीक्षा की जाएगी।

मेसर्स महावीर कोल वाॅशरीज प्राईवेट लिमिटेड खरगहनी के पर्यावरणीय के स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 04 अगस्त को : मेसर्स महावीर कोल वाॅशरीज प्राईवेट लिमिटेड ग्राम-खरगहनी, पथर्रा, तहसील कोटा द्वारा कुल क्षेत्रफल 11.62 हेक्टेयर में प्रस्तावित कोल वाॅशरी क्षमता 0.96 मिलियन टन प्रतिवर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 04 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे ग्राम पथर्रा के ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित मैदान में नियत किया गया है।

बिलासपुर जिले में अब तक 486.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 486.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 491.0 मि.मी., बिल्हा में 489.0 मि.मी., मस्तूरी में 471.8 मि.मी., तखतपुर में 486.2 मि.मी., कोटा तहसील में 495.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी का किया गया घेराव
Next post सिम्स के कर्मचारियों ने भोजन अवकाश में किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!