कार चालकों पर लगातार निगरानी… आटो वाले खुलेआम उड़ा रहे यातायात नियमों की धज्जियां
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। शहर में ऑटो चालकों ने जगह-जगह अघोषित स्टंैड स्थापित कर लिया है, यातायात नियमों का ऑटो चालक पालन नहीं कर रहे हैं। सवारी भरने के फेर में कहीं पर भी वाहन खड़ी करने वालों पर नियमित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर यातायात के जवान कार चालकों पर सतत निगरानी रख रहे हैं, उनका फोटो खींच रहे हैं। आम जनता के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार से निजी वाहन मालिकों असंतोष बढ़ रहा है। कार चालकों का कहना है कि शहर में समुचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते वाहन खड़ी में परेशानी होती है। यातायात विभाग दुपहिया व कार चालकों पर ऑनलाइन चालन की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर कैमरे के माध्यम से लोगों के घरों में चालान की पर्ची भेजी जा रही है। जबकि शहर में बेतरतीब ढंग ऑटो चालक ओव्हर लोड वाहन चला रहे हैं, सवारी के लेने चक्कर में कहीं पर वाहन खड़ी कर देते है, इनके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। पुराना बस स्टैंड, रेलवे परिक्षेत्र के अलावा आस पास के ग्रामीण इलाके के के लोग ऑटो से सफर करते हैं। सीपत, रतनपुर, सरगांव, तखतपुर, मस्तूरी मार्ग में दिनभर अधिक सवारी भरकर ऑटो चालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के घरों में चालान की कापी भेजी जा रही है। सुव्यवस्थित यातायात बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा सभी पर बराबर की नजर रखनी चाहिए। सवारी ऑटो के अलावा ई-रिक्शा, डीजल वाहन चालक ओव्हरलोड चल रहे हैं। हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।