September 19, 2024

अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही

 बिलासपुर. आज दिनाक 13/02/ 24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर रेड कार्रवाही कर ग्राम लोहर्सि सबरिया डेरा से जगदीश गोड़ के कब्जे से कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 07.200 लीटर कीमती 1450 रुपये एव ग्राम पचपेड़ी पतईडीह मोड़ से विद्याचरण के कब्जे से कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 06.200 लीटर कीमती 1250 रुपये को अवैध रूप से बिक्री करने के नियत से रखे मिले उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (२) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को आज दिनांक 13.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. ओमप्रकाश कुर्रे , सुउनि सहेत्तर कुर्रे आरक्षक दिनेश घृतलहरे , देवेंद्र मरकाम, अरुण लहरे सागर खटकर,छत्रपाल सिंह विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महतारी वंदन योजनाः महिलाओं की आत्मनिर्भरता की एक बड़ी पहल
Next post अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
error: Content is protected !!