May 5, 2024

सहकारी समितियां बनेंगी ग्रामीण जीवन का मजबूत हिस्सा : मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन में आए बदलाव को ‘साहस, संतोष और सपनों’ को पूरा करने की कहानी करार दिया और बुधवार को कहा कि उनकी सरकार प्रयास कर रही है कि सहकारी समितियां भारत में ग्रामीण जीवन का एक मजबूत पहलू बनकर उभरें। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत में मोदी ने यह भी कहा कि जब वह लोगों के साथ बातचीत करते हैं तो उनका आत्मविश्वास देखना उनके लिए संतुष्टि का एक बड़ा स्रोत रहा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में लगभग 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने इस यात्रा के कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया। मोदी ने कहा, ‘जिस प्रकार देश के गरीब, किसान, युवा और महिलाएं आत्मविश्वास से अपनी बातें सामने रखते हैं, उन्हें सुनकर मैं खुद विश्वास से भर जाता हूं…यह उनके साहस, संतुष्टि और सपनों से भरी कहानी है।’ इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए 4.30 लाख नए लोगों ने आवेदन किए हैं और एक करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार इसके जरिए देशव्यापी स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं और लगभग सवा करोड़ लोग इसका लाभ ले चुके हैं।

उम्मीदें पूरी कर रही है मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

पीएम ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली वाली गाड़ी जहां भी जा रही है लोगों की उम्मीदें पूरी कर रही है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस अभियान को और विस्तारित करने के लिए अगले तीन वर्षों में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इससे ग्रामीण महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी की गाड़ी लोगों को स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी दे रही है और इन उत्पादों को सरकारी ई-बाजार (जीईएम) पोर्टल पर भी पंजीकृत किया जा सकता है।’ उन्होंने मोदी की गारंटी की गाड़ी की निरंतर सफलता की उम्मीद करते हुए अपने संबोधन का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिंदुस्तानी जहाजों पर 30 दिनों में 35 हमले
Next post बिलासपुर में एक्सपोर्ट हब बनने की है पर्याप्त संभावना
error: Content is protected !!