June 28, 2024

एनएसयूआई नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिये समन्वयक बनाया

रायपुर. प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने नगरीय निकाय चुनावों के लिये समन्वयकों की नियुक्ति की है- नगरीय निकाय बीरगावं (बीरगांव ), प्रभारी का नाम- अमित शर्मा, परमीत सिंह बग्गा, विनोद कश्यप, हेमंत पाल, कृष्णा सोनकर, अरूणेश मिश्रा, भिलाई (दुर्ग), प्रभारी का नाम- नितीश ताम्रकार, अख्तर अली, स्वपनिल सिन्हा, नरेन्द्र यादव, राजा देवांगन, रंजीत सिंह, अर्पित केशरवानी, सोनू साहू, अभिनव शर्मा, अंकित पांडे, रिसाली (दुर्ग) प्रभारी का नाम- जलील अहमद, मयंक सोनी, यश कुमार साहू, विनिश साहू, सिवांग साहू, रजत पांडेय, शुभम सिंह, अभय दुबे, भिलाई-चरौदा (दुर्ग), प्रभारी का नाम- लक्की मिश्रा, मयंक थवाईत, सोहेल खलिक, वसिम खान, सुरेन्द्र बाघमारे, जामुल (दुर्ग), प्रभारी का नाम- जीतेन्द्र पांडेय, जयंत बघेल, शिवेन्द्र देशमुख, अभिषेक यादव, महेंश गंगराले, खैरागढ़ (राजनांदगांव), प्रभारी का नाम – महेश सेन, सुभम शुक्ला, अमर झा, राजा यादव, आदित्य वैष्णव, सारंगढ़ (रायगढ़), प्रभारी का नाम- आरिफ हुसैन, शाकीब अनवर, सतपुरूष महर्षि, प्रभात पटनायक, नितिन पाणिग्रही, बैकंठपुर (कोरिया), प्रभारी का नाम – दिव्यम पांडे, मों. कासिम अंसारी, सोहेल सिदद्की, दुर्गेश साहू, मनोज शर्मा, शिवपुर चरचा (कोरिया), प्रभारी का नाम- सुभम पेंद्रो, चंद्रभान बर्मन, राहुल मलिक, नमन जयसवाल, आलम आजमी, कोंटा सुकमा, प्रभारी का नाम- आदित्य बिसेन, मनोहर सोठिया, विशाल खम्बारी, जश्केतन जोशी, दिलेश्वर दीपक, भैरमगढ़(बीजापुर), प्रभारी का नाम- आसिफ अली, उस्मान रजा, धवल जैन, माज लीलह, फैजल नवी, भोपालपटनम (बीजापुर), प्रभारी का नाम- अंकित सिंह, आशय अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, नीलम कश्यप, रकीब रजा, प्रेमनगर(सूरजपुर), प्रभारी का नाम- हिमांशु जयसवाल, राहुल कुमार, रितेश तिवारी, सरफराज खान, हर्ष दनोदिया, मारो(बेमेतरा), प्रभारी का नाम- इमरान खान, संचय केशरवानी, सुभम जैन, परमेश्वर पात्रे, भानु डहरे, नरहपुर(कांकेर), प्रभारी का नाम- चमन साहू, गौतम वाधवानी, महेन्द्र नायक, तोगु गुरूपंच, योगेश राजपूत, तेजप्रताप साहू,।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बारदाना-उसना मामले में केंद्र के रवैये पर राज्य भाजपा के नेता अपना स्टैंड स्पष्ट करें : कांग्रेस
Next post छत्तीसगढ़ की शांति भंग करने की साजिश में जुटी भाजपा अच्छी तरह समझ ले कि यहां कानून का राज है : कांग्रेस
error: Content is protected !!