कोरोना का विस्फोट : बिलासपुर में आज फिर 50 मरीज मिले
बिलासपुर. प्रदेश में आज शनिवार को भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर चढ़ा है। आज शनिवार को प्रदेश में एक ही दिन में कुल 1273 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वही इस मामले में रायपुर और दुर्ग की हालत बहुत ही खराब होते जा रही है। प्रदेश में हर दिन कुल जितने संक्रमित नए मरीज मिल रहे हैं। उसके आधे से भी अधिक संक्रमित मरीज दुर्ग और रायपुर में मिल रहे हैं। आज भी प्रदेश में जो 1273 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। उनमें से आधे से अधिक, अर्थात 817 मरीज रायपुर और दुर्ग में मिले हैं। अगर यही हाल रहा तो प्रदेश में रायपुर और दुर्ग आना- जाना जोखिम पूर्ण हो जाएगा। इन दोनों शहरों के अलावा बिलासपुर में 50 सरगुजा में 49 रायगढ़ में 23 और कोरबा में आज 16 से संक्रमित मरीज मिले। प्रदेश के अन्य जिलों में आज मिलने वाले नए मरीजों की संख्या स्टेट कोविड कंट्रोल सेंटर के चार्ट में देखी जा सकती है।
प्रदेश में कोरोनावायरस से शनिवार को कुल 10 मौतें
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भी धीरे-धीरे ही सही इजाफा हो रहा है। आज शनिवार को प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण से कुल 10 मौतें हुई हैं। इनमें पांच रायपुर, चार दुर्ग और एक मौत सरगुजा में हुई है।