May 11, 2024

एम .एससी. सेमेस्टर परीक्षा एवं एमएससी एटीकेटी के परीक्षा के समय सारणी में बदलाव की मांग

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर की ओर से हाल ही में एम. एससी. का सेमेस्टर परीक्षा एवं एमएससी एटीकेटी का परीक्षा समय सारणी जारी किया गया। जिसमे एम. एससी. का सेमेस्टर मुख्य परीक्षा के साथ ही एमएससी एटीकेटी का परीक्षा भी साथ में देना है। जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अलग से समय नही दिया जा रहा है। ऐसे स्थिति में एग्जाम तैयारी में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है , जिससे इस बीच AIDSO बिलासपुर जिला कमिटी के कोसाध्यक्ष त्रिलोचन साहू ने कहा अभी लगभग सभी कॉलेजों में एमएससी का कोर्स पूर्ण नही हुआ है। जिससे इस स्थिति बिना पढ़ाई किया परीक्षा देना सही नही है । इस स्थिति में देश की क्रांतिकारी छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन AIDSO जो छात्र हित में देखते हुए इसके खिलाफ विरोध करता है। और मांग करते है कि 1 .MSC का परीक्षा समय सारणी में दो विषय परीक्षा के बीच मे तैयारी हेतु समय सारणी में बदलाव किया जाए, जिससे छात्र बेहतर तैयारी के साथ एग्जाम दे पाएं,कुल पति महोदय ने छात्र हित को ध्यान रखते हुए समय सारणी में दो विषय परीक्षा के बीच समय देने की अस्वाशन देते हुए समय सारणी बतलाब करने की बात कही.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री का लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद
Next post जिला पंचायत सभाकक्ष में 28 दिसंबर को आयात-निर्यात संबंधी कार्यशाला
error: Content is protected !!