Coronavirus : कोविड-19 के लक्षण को लेकर WHO ने कही ये नई बात, ध्यान देना जरूरी


नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कहा कि देशों को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए लोगों की जांच करनी चाहिए और उन लोगों की भी जांच की जानी चाहिए जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं.

जांच का दायरा बढ़ना चाहिए : WHO
कोविड-19 के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) की प्रौद्योगिकी प्रमुख मारिया वान केरखोवे (Head of Technology, Maria Van Kerkhove) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच का दायर बढ़ाना चाहिए तथा उन लोगों की भी जांच होनी चाहिए जिनमें संक्रमण के लक्षण या तो बहुत हल्के हैं या फिर हैं ही नहीं.’ इससे पहले अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी (Health Agency) ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए कहा था कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए ऐसे लोग जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है, उनकी जांच करने की आवश्यकता नहीं है.

अमेरिका की नीति गलत 
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) की नीति में बदलाव से पहले स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों से यह कहा गया था कि संक्रमित लोगों के 1.8 मीटर के दायरे में 15 मिनट से अधिक समय तक जो भी व्यक्ति आया है उसकी जांच की जाएगी. हालांकि अब नए दिशा-निर्देशों (New Guidelines) के मुताबिक संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में आए लोगों में यदि संक्रमण के लक्षण नहीं हैं तो उन्हें जांच करवाने की आवश्यकता भी नहीं है.

लोग अब सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे
केरखोवे ने कहा, ‘यह बहुत आवश्यक है कि जांच को एक अवसर की तरह लिया जाए, ताकि संक्रमित लोगों को अलग किया जा सके, उनके संपर्कों का पता लगाया जा सके। संक्रमण फैलने की कड़ी को तोड़ने के लिए यह बुनियादी जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि लोग अब सामाजिक दूरी (Social Distance) के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे. केरखोवे के मुताबिक मास्क (Mask) पहनने के बाद भी कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखना जरूरी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!