November 24, 2024

Coronavirus Signs : कोविड के बाद सीने में दर्द या भारीपन नहीं है अच्‍छी चेतावनी, ऐसे संकेत दिखें तो हो जाएं अलर्ट

कोविड-19 रोगियों को अब सीने में दर्द की शिकायत होने लगी है। यह एक ऐसा असाधारण लक्षण है, जिससे लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

हर गुजरते दिन के साथ कोरोनावायरस का नया वेरिएंट खतरनाक रूप ले रहा है। रोजाना म्यूटेंट स्ट्रेन से जुड़े नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर के आने से वायरस पहले से ज्यादा घातक हो गया है। यहां तक की अब वायरस के लक्षण भी बदल गए हैं। जिससे संक्रमण की शुरूआती स्टेज से ही लोग बीमार होने लगे हैं।

पिछले कुछ दिनों से कोविड-रोगियों में अब सीने में दर्द के मामले देखे जा रहे हैं। कहने को सीने में दर्द स्पष्ट रूप से सिर्फ कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है, लेकिन अब रोगियों में यह समस्या देखा जा रही है, जो चिंता की बात है। जब आप कोरोनावायरस से संक्रमित होते हैं, तो सीने में दर्द कई कारकों के कारण हो सकता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर लोगों को सीने में भारीपन या गहरी सांस लेने में परेशानी हो रही है , तो कोरोना वायरस हो सकता है। खास बात ये है कि ये स्थिति बिना किसी लक्षण के सामने आ रही है।

is-chest-pain-a-symptom-of-covid-19
​कोविड-19 में छाती में दर्द का क्‍या कारण है

-19-

सीने में दर्द या छाती में एक तरह की बेचैनी एकमात्र कोविड का लक्षण नहीं है, लेकिन ज्यादातर वर्तमान में दिखने वाले मौजूदा लक्षणों का परिणाम है। कई बार लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो सकती है।

कोरोनावायरस के कारण सीने में दर्द ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण यानि रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से होता है और ये कभी अकेले नहीं होता। कहा जा रहा है कि कोरेाना पॉजिटिव होते हुए आपको सीने में दर्द हो , तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

कोविड-19 मरीजों में सीने में दर्द के कारण-

​हृदय से जुड़ी समस्या-

जो लोग कार्डियक डिजीज से पीड़ित हैं या जिन्हें कोरोनरी आर्टरी डिजीज का जोखिम है, उनके लिए ये लक्षण एक चेतावनी है। सीने में दर्द जो हृदय की स्थिति का संकेत है, समस्याएं पैदा कर सकता है। बता दें कि शरीर में तेजी से वायरस फैलने से मायलागिया और मायोकार्डिटिस जैसी कई गंभीर हृदय समस्याएं हो सकती हैं।

​फेफड़ों का संक्रमण-

दूसरी लहर के कारण देश में फेफड़ों के संक्रमण की घटनाएं बढ़ रही हैं। सूजन की थोड़ी सी परेशानी छाती के गुहाओं में असुविधा और दर्द का कारण बन सकती है। ऐसे मामलों में स्वास्थ्य विशेषज्ञ मरीजों में फेफड़ों के संक्रमण के स्तर की जांच के लिए एक्स-रे या सीटी स्कैन कराने की सलाह देते हैं।

​कोविड निमोनिया-

कोविड निमोनिया एक गंभीर कोविड जटिलता है। निमोनिया फेफड़ों के अंदर मौजूद एयर सैक में सूजन आने के कारण होता है। इस जटिलता से कैविटी के भीतर तरल पदार्थ का निर्माण होता है, जिससे छाती में दर्द की शुरूआत होने लगती है।
​सूखी खांसी –

रिपोर्टों के अनुसार, कोविड रोगी सूखी खांसी से ग्रसित हो रहे हैं। खांसने से न केवल सांस लेने में दिक्कत होती है, बल्कि इससे पसलियों और छाती की गुहाओं के पास की मांसपेशियों के टूटने और फटने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे असुविधा पैदा हो सकती है।

​रक्तप्रवाह के माध्यम से फैलने वाला वायरस-

रक्तप्रवाह के माध्यम से फैलने वाला कोविड-19 पल्मोनरी एम्बोलिज्म ( यह एक हृदय रोग है, जिसमें फेफड़ों तक रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिका में रक्त का थक्का जम जाता है। इससे फेफडों में ब्लड सकुर्लेशन बाधित होता है) का कारण है। यह तब होता है जब रक्त का थक्का अटक कर फेफड़ों में फैल जाता है। जिससे मरीज सीने में हल्का दर्द महसूस करने लगता है। गंभीर मामलों में सीने में दर्द फेफड़ों में रक्त के प्रवाह को प्रतिबंधित कर सकता है।

सीने में दर्द, कारण पर निर्भर करता है। चिंता से जुड़ा सीने में दर्द आमतौर पर जल्दी ठीक हो जाता है। ज्यादातर मामलों में कोविड-19 में सीने में दर्द की वजह पुरानी और स्थायी नहीं होती। लेकिन जितनी जल्दी उपचार हो, उतने परिणाम अच्छे मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से कोनी में स्वास्थ्य विभाग के शिविर से सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
Next post Covid-19 Fact check : क्या चाय पीने से हो सकता है कोरोना वायरस से बचाव, PIB ने बताया इस दावे का सच
error: Content is protected !!