October 11, 2022
निगम कमिश्नर ने किया मेडिकल मोबाइल यूनिट का औचक निरीक्षण,दवाईयों का स्टाॅक, टेस्ट किट की उपलब्धता की जांच की
बिलासपुर. नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने आज निगम द्वारा संचालित मेडिकल मोबाइल यूनिट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने मोबाइल यूनिट टीम को जांच व इलाज संबंधी बेहतर सेवाएं नागरिकों को सतत रूप से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए,इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मोबाईल मेडिकल यूनिटों में जांच व इलाज संबंधी सभी सेवाएं बेहतर स्वरूप में हों तथा दवाओं की निरंतर उपलब्धता बनाएं रखें। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने आज रामायण चौक चांटीडीह में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट कैम्प का औचक निरीक्षण किया और वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा। यूनिट में स्थापित लैब,स्टाॅफ,ओ.पी.डी. आदि का निरीक्षण किया.रिकार्ड पंजी का अवलोकन करने के साथ ही दवाइयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। मेडिकल टीम को मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के साथ ही डाॅक्टरों को मौसमी वायरल और गंदगी से होनी वाली बीमारियों के संदर्भ में नागरिकों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।इसके अलावा मेडिकल कैंप के पास पानी, छायें की व्यवस्था और बैठक व्यवस्था दुरूस्त रखने जोन कमिश्नर को निर्देशित किए। वार्डो में लगने वाले कैम्प निर्धारित समय पर लगे तथा कैम्प से एक दिन पूर्व लोगों को जानकारी दें। कैंप में मरीजों से भी कमिश्नर श्री दुदावत ने बातचीत कर कैंप के संदर्भ में फीडबैक लिया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्र में 04 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित हैं, जो निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न वार्ड व बस्तियों में पहुंचकर मेडिकल कैम्प लगाती हैं तथा इन कैम्पों में लोगों की निःशुल्क जांच एवं उनका मुफ्त में इलाज किया जाता है।