November 22, 2024

विकास भवन में निगमकर्मी ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

बिलासपुर. थाना सिविल लाइन अंतर्गत नेहरू चौक स्थित विकास भवन में सुपरवाइजर की फंदे पर लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। कुछ लोग इसे खुदकुशी का मामला बता रहे हैं तो कुछ लोग एवं परिजनों का दावा है कि उसकी हत्या की गई है।मृतक सफाई विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।नेहरू चौक स्थित नगर निगम के कार्यालय विकास भवन के तीसरे माले में चैनल गेट के पास तालापारा निवासी 60 वर्षीय अब्दुल हाफिज की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली।वह सफाई विभाग में सुपरवाइजर थे। मृतक लकवे से पीड़ित था।विकास भवन के तीसरे माले के शटर गेट से बधे फांसी के फंदे से लटकते उनकी लाश मिली है।पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है।लेकिन परिजनों का दावा है कि उनकी हत्या की गई है।

बहुत मुमकिन है कि पुलिस को ऐसा कोई सुराग मिले जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामला खुदकुशी का है या हत्या का।फिलहाल परिजनों से बातचीत में पता चला कि वे सुपरवाइजर होने के साथ साथ बृहस्पति बाजार स्थित उनका किराना का दुकान भी था।जो सुबह से निकलते थे शाम को घर आते थे,,इसी तरह वे बिते 30 मई को भी सुबह घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटे,,इसी बीच सोमवार की तड़के परिजनों को उनकी सुसाइड करने की खबर लगी।पुलिस पूरे मामले पर मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीमारी से परेशान सहायक आबकारी आयुक्त ने घर मे लगाई फांसी
Next post VIDEO : एएसपी ने बताया नाबालिगों ने की थी युवक की हत्या
error: Content is protected !!