May 15, 2021
मदर टेरेसा वार्ड में पार्षद की पहल से हुआ लोगों के बीच सूखा राशन वितरित
बिलासपुर. मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 23 में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण किया गया। गरीब मजदूर तबके के लोग हैं उनको हमारी सरकार की माना है कि कोई भूखा ना सोए मैं कोई भूखा रहेगा। लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूर काम से वंचित है। इसी को देखते हुए मैंने अपने पार्षद निधि से ₹100000 का सुखा राशन अपने वार्ड में वितरण करने हेतु महापौर रामशरण यादव के द्वारा मेरे वार्ड में राशन वितरण का कार्य शुरू कराया गया। मैं वार्ड पार्षद होने के नाते मैं घर घर जाकर राशन वितरण कार्य कराया। सीताराम जायसवाल मेरे साथी वीरेंद्र सारथी शहर कांग्रेस के सचिव एवं रुपेश सूर्यवंशी, जितेंद्र दास, राकेश गुलाल, नवाब खान और जोन कमिश्नर रामअवतार चौहान, इंजीनियरआशीष अग्रवाल समय पर परमेश्वर यादव और नगर निगम के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।