मंडल के विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया जा रहा है परामर्श

बिलासपुर.  अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 03 जून 2022 से 09 जून 2022 तक 07 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है |
इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक  आलोक सहाय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अनुराग सिंह के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड, तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के विभिन्न समपार फाटकों में राहगीरों को संरक्षा नियमों से संबन्धित पम्पलेट देकर संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का परामर्श दिया जा रहा है |
इसी संदर्भ में बिलासपुर-कोरबा सेक्शन के मिशन, जांजगीर, बलौदा, सुकरी, उमरेली, सोहागपुर, जामपाली, मड़वारानी फाटक सहित अनेक फाटकों में यह अभियान चलाया गया | इस दौरान स्काउट-गाइड की टीम द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सुरक्षा नियमों को नहीं अपनाने से होने वाली दुर्घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति देकर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये राहगीरों को सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने के प्रति जागरूक किया गया | साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श भी दिया गया |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!