Covid- 19 पॉजिटिव एक्ट्रेस Mohena Kumari ने शेयर की अपनी तकलीफ, झेल रहीं ये मुश्किल
नई दिल्ली. टेलीविजन धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ से अपनी पहचान बनाने वालीं अभिनेत्रीमोहिना कुमारी (Mohena Kumari) ने नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद अपने अनुभवों का खुलासा किया है. मंगलवार तड़के मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपनी व्यथा को प्रशंसकों संग साझा किया है.
उन्होंने लिखा, “सो नहीं पा रही हूं, घर पर ये शुरुआती दिन हम सभी के लिए काफी मुश्किल भरे हो गए हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए, लेकिन मैं दुआ करती हूं कि यह वक्त जल्द ही गुजर जाए. हम ठीक हैं. हमारे पास शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि कई ऐसे लोग भी हैं, जो हमसे कहीं अधिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं.” मोहिना ने आगे लिखा, “लेकिन मैं आप सभी को आपके भेजे गए संदेशों, दुआओं और प्यार के चलते आपका शुक्रिया अदा करती हूं. यह हममें उम्मीद को बनाए रखता है. हम दिल से आप सभी के प्रति बेहद आभारी हैं. धन्यवाद.” मोहिना के अलावा उनके पति सुयश रावत, उनके ससुर व उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी सास कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए हैं.