June 17, 2024

मुश्किल में Rakul Preet Singh और राणा दग्गुबाती, ED ने 12 लोगों को दिया समन


नई दिल्ली. बॉलीवुड हो या टॉलीवुड इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. बीते साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कानूनी उलझन में फंस चुकीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक बार फिर 4 साल पुराने मामले में तलब की गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार साल पुराने ड्रग मामले में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और रवि तेजा (Ravi Teja) सहित टॉलीवुड के 12 अभिनेताओं और निर्देशकों को तलब किया है.

ये सितारे भी हैं लिस्ट में 

ED के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि वित्तीय जांच एजेंसी ने रकुल प्रीत, दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है.

31 अगस्त को होंगे पेश 

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने जगन्नाथ को 31 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है, रकुल प्रीत को 6 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है, जबकि दग्गुबाती और तेजा को क्रमश: 8 और 9 सितंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.

साल 2017 का है मामला

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने 2017 में तेलंगाना में एक हाई-एंड ड्रग्स रैकेट के संबंध में दर्ज एक मामले के आधार पर जांच का जिम्मा संभाला था. तेलंगाना एसआईटी ने अगस्त 2017 में मुंबई से हैदराबाद को कोकीन की आपूर्ति करने के आरोप में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गावस्कर की कोहली को सलाह, खराब फॉर्म से छुटकारा पाने के लिए इस दिग्गज से मांगें मदद
Next post 12 लाख 50 हजार के सवाल पर छूटे कंटेस्टेंट के पसीने, क्या आपको पता है सही जवाब ?
error: Content is protected !!