Covid-19 2nd wave : युवाओं पर कोरोना संक्रमण की मार, अलग-अलग हैं लक्षण; जानिए एक्सपर्ट की राय
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बुजुर्गों की तुलना में युवा और बच्चें ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि इस बार संक्रमित युवाओं में अलग-अलग लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
देश और दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस (Corona vIrus) की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। कोविड के डबल म्यूटेंट (Double mutant )के आने से सभी की चिताएं और बढ़ा दी हैं। भारत में हर रोज ढाई लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। कोविड पीड़ितों की मौंतों का सिलसिला भी रुकने का नाम से रहा है। हाल के दिनों में कोरोना बच्चों और युवाओं को ज्यादा संक्रमित कर रहा है। दिन प्रतिदिन संक्रमित युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।
कोविड संक्रमित युवाओं को नहीं है बुखार पर हो रहीं ये दिक्कतें
मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि राज्य में 65 प्रतिशत नए मरीज 45 साल के कम आयु के हैं।
बच्चों के लिए खतरनाक है दूसरी लहर
तेजी से फैल रहा इस बार का संक्रमण
आंकड़ों के मुताबिक, पहली लहर में अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर कोरोना मरीजों की औसतम उम्र 50.4 वर्ष थी और इस वर्ष यह 48.9 वर्ष है। वायरोलॉजिस्ट शाहिद जमील (virologist Shahid Jameel) का कहना है कि इस बार का संक्रमण म्यूटेंट है जो काफी तेजी से लोगों में फैल रहा है। ऐसे में आप आप कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। इससे बचने के लिए आपको मास्क पहनना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए।
डॉक्टर ने दी लंबा लॉकडाउन लगाने की सलाह