June 4, 2023
गोबर पेंट ने महिलाओं के जीवन में भरा खुशहाली का रंग
पहले ही दिन बिका 1120 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट
बिलासपुर. नूतन चौक सरकंडा स्थित सी-मार्ट द्वारा जिले के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क-रीपा रानीगांव (कोटा) मे स्थापित प्राकृतिक पेंट इकाई द्वारा निर्मित प्राकृतिक गोबर पेंट (डिस्टेंपर) का विक्रय सह प्रदर्शन किया जा रहा है। सी-मार्ट द्वारा आज पहले ही दिन मे 1120 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट का विक्रय विभिन्न विभागों एवं व्यक्तिगत ग्राहकों को किया गया। 3 लाख 62 हजार 970 रुपए की खरीदी की गई। गोबर पेंट ने महिलाओं के जीवन में खुशहाली का रंग भर दिया है। महिला समूहों का यह कारोबार चल पड़ा है। जिससे समूह की दीदियां बहुत ही खुश है। इस कारोबार की सफलता से ये महिलाएं बहुत उत्साहित है।
Related Posts

काका पहाड़ के कुटिया में चोरी करने वाले आरोपी 2 घण्टे में पुलिस के हत्थे चढ़े

नई उम्मीदों के साथ फिर से दौड़ पड़ी जीवन की गाड़ी
