विकसित भारत अभियान का सांस्कृतिक उत्सव आज
बिलासपुर. “विकसित भारत अभियान ” विश्व हिंदी परिषद छत्तीसगढ़ के सांस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा कल 27 जुलाई की शाम को श्रवण मास में भजन गायन,शास्त्रीय नृत्य व सुगम संगीत सांस्कृतिक उत्सव आयोजित होगा।इसमें प्रदेश भर से आये कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।
इस आशय की जानकारी देते अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ.अरुण कुमार यदु ने बताया,यह उत्सव शाम तीन बजे शासकीय जे.पी.वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर में होगा।
उन्होंने आगे बताया,इस उत्सव में शामिल होने वाले कलाकार आँचल पांडेय कथक और ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी।इसी प्रकार आयुषी शुक्ला शास्त्रीय एवं सुगम संगीत,राकेश सारथी वाद्य कलाकार,समृद्धि यादव रायपुर भरत नाट्यम,अनन्त वाजपेयी रायपुर गायन,सृष्टि गर्ग कथक,शौर्या भारत कथक ,प्राख्या खंडेलवाल कथक,राम निहोरा राजपूत भजन गायन और अरविंद दिवाकीर्ति गायन प्रस्तुत करेंगे।
डॉ.यदु ने बताया इस उत्सव के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ.चंद्रभूषण वाजपेयी पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायलय छत्तीसगढ़ होंगे।अध्यक्षता डॉ.विनय कुमार पाठक कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग करेंगे।विशिष्ट अतिथि डॉ.श्यामलाल निराला प्राचार्य वर्मा महाविद्यालय, डॉ.संगीता बनाफर अध्यक्ष शैक्षणिक प्रकोष्ठ विश्व हिंदी परिषद,डॉ.राघवेंद्र दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयास प्रकाशन अकादमी,डॉ.विजया राजपूत प्राध्यापिका भातखंडे संगीत महाविद्यालय उपस्थित रहेंगे।