बैरिस्टर  ठाकुर छेदीलाल की पुण्यतिथि एवं पूर्व राज्यसभा  सदस्य , लेखक  श्रीकांत वर्मा  की जयंती मनाई गई

बिलासपुर। ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 18 सितम्बर को स्वतंत्रता सेनानी, बैरिस्टर  ठाकुर छेदी लाल  जी की पुण्यतिथि एवं पूर्व राज्य सभा  सदस्य , लेखक  श्रीकांत वर्मा  जी की जयंती मनाई गई ,और उन्हें पुष्पांजलि दी गई । शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि  ठाकुर छेदी लाल का जन्म एक मालगुजार परिवार में  हुआ ,वे कुशाग्र बुद्धि के थे ,  उनकी शिक्षा बनारस विश्वविद्यालय और बैरिस्टर की उपाधि  इंग्लैंड से ली ,  वे गांधी से प्रभावित होकर , आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े और  जेल भी गए ,उन्होंने कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में  मुख्य भूमिका अदा की ,  पर्यटन मण्डल  अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि   स्व श्रीकांत वर्मा ने शहर के विकास में मील के पत्थर साबित हुए उन्होंने  शहर के लिए अपने सांसद मद से अधिकांश राशि देकर शहर को विस्तार दिया ,  महापौर रामशरण यादव ने कहा  स्व श्रीकांत वर्मा  बिलासपुर जैसे छोटे से शहर में पैदा हुए और अपनी काबिलियत से देश के ख्याति प्राप्त कवि,लेखक, समालोचक,  पत्रकारो की श्रेणी में शुमार हो गए ,राष्ट्रीय स्तर के  पत्रिका दिनमान के सम्पादक  भी रहे ,उन्हें अनेक पुरुस्कार और अवार्ड से सम्मानित किया गया ,मगध  के लिए उन्हें मरणोपरांत साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया , विधायक शैलेष पांडेय ने कहा स्व श्रीकांत वर्मा जी  कांग्रेस की राजनीति में उच्च स्थान रखते थे ,वे पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी और स्व राजीव गांधी जी के निकट रहे ,उन्होंने  गरीबी हटाओ और जात पर न पात पर मुहर लगेगी हाथ पर जैसे अनेक कालजयी चुनावी नारे दिए ,वे कांग्रेस के महासचिव भी रहे , उनका निधन एक गम्भीर बीमारी के कारण 1986 में अमेरिका में हो गया ।
 जो कांग्रेस और बिलासपुर के लिये बड़ी क्षति थी ।
 कार्यक्रम का संचालन संयोजक ज़फ़र अली ने किया ।
 कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, एसएल रात्रे,माधव ओत्तलवार, कृष्ण कुमार यादव ,ब्रजेश साहू,राजेश शर्मा,रत्ना सिंह,मधुलिका सिंह,कमल गुप्ता,वीरेंद्र सारथी,अफ़रोज़ बेगम,जगदीश कौशिक,अर्जुन सिंह,हेरि डेनिएल,चन्द्रहास केशरवनी,करम गोरख,गौरव एरी,संतोष गुप्ता,रिंकू छाबड़ा ,जगदीश सोनी, शिवा निर्मलकर आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!