एक साथ 32 भैंसों की मौत, राजस्थान से जुड़े तार

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक किसान की 32 भैंसों की कथित तौर पर रसायन युक्त चारा (buffaloes die after consuming chemical-laced fodder) खाने से मौत हो गईं और इस पूरे मामले में राजस्थान (Rajasthan) की एक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है.

सवाई माधोपुर की कंपनी पर सवाल

गांव कादरपुर निवासी खेमराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपनी 41 भैंसों को अपने गांव के निकट अरावली पहाड़ी के पास एक भूखंड पर रखता था. उन्होंने गोवंशीय पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति करने वाली राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित एक कंपनी पर हाल में किसी जहरीले या रासायनिक पदार्थ मिश्रित चारे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया.

‘जैसे ही भैंसों ने खाया चारा, गिरकर हो गईं बेहोश’

खेमराज ने कहा, ‘17 जनवरी को जैसे ही भैंसों ने चारा खाया, वे गिरकर बेहोश हो गईं. मैंने पशुओं के डॉक्टर को सूचित किया, लेकिन भैंसों को नहीं बचाया जा सका. डॉक्टर ने मुझे बताया कि ऐसा चारे में किसी केमिकल की मिलावट के कारण हुआ है. शनिवार तक 32 भैंसों की मौत हो चुकी है. उनमें से ज्यादातर दूध देने वाली थीं और मुझे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.’

मामले की जांच जारी

थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने कहा कि कंपनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 429 (मवेशियों को मारने या मारने की साजिश रचने) के तहत गुरुग्राम सेक्टर 65 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!