Deepika Padukone के डांटते ही Ranveer Singh हुए लेफ्ट! Ayushmann से कर रहे थे लाइव चैट


नई दिल्ली. देश में चल रहे लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोला जा रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी पाबंदी लगाई जा रही है. अगर बॉलीवुड की बात करें तो शुटिंग शुरू होने में अभी भी वक्त लगेगा. ऐसे में हमारे सेलेब्स अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और इन सबके बीच वे अपने प्रशंसकों को नहीं भूले हैं. सेलेब्स सोशल मीडिया पर लाइव होते हैं और अपने प्रशंसकों के विभिन्न सवालों के जवाब देते हैं. अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव हुए. थोड़ी देर के लिए उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) थे, लेकिन उन्हें पत्नी दीपिका पादुकोण द्वारा ‘डांट’ लगाए जाने  के बाद इसे बीच में ही छोड़ना पड़ गया.

लाइव सेशन के लिए आमंत्रित किए जाने पर रणवीर सिंह ने आयुष्मान खुराना को ज्वाइन किया था. दोनों ने बातचीत शुरू कर दी और जल्द ही दीपिका (Deepika Padukone) ने रणवीर को यह कहते हुए रोक दिया कि वह जूम कॉल पर जा रही हैं, इसलिए उन्हें शोर नहीं करना चाहिए. इसके बाद रणवीर ने कहा, ‘ठीक है अलविदा अलविदा, भाभी डांट रही है, कह रही हैं मैं जूम कॉल पर जा रही हूं, चिल्ला मत.’

रणवीर ने कहा अलविदा और आयुष्मान ने जवाब दिया, ‘मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुम्हें याद करता हूं’ इस पर रणवीर ने बड़े प्यार से जवाब दिया, ‘आई लव यू आयुष’ और जल्दी में निकल गए. आयुष्मान ने अपने फैंस के साथ जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया कि, ‘और उन्होंने छोड़ दिया है क्योंकि भाभी डांट राही थी.’

अपने इंस्टा लाइव के दौरान, आयुष्मान ने अपनी फिल्म गुलाबो सीताबो के (Gulobo Sitabo) ओटीटी रिलीज के बारे में भी बात की जिसमें अमिताभ बच्चन भी है. जब प्रशंसकों ने उनसे उनकी फिल्म की ऑनलाइन रिलीज के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 जून को रिलीज हो रही है और कहा, ‘काश सिनेमाघरों में रिलीज होती है, लेकिन स्थिति ऐसी नहीं है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!