मोबाइल फोन की मांग Students Online classes और Work from Home से मांग बढ़ रही है : अतुल सचदेवा, टेलीकॉम एक्सपर्ट


हर घर में भी कई mobile phone computers ,loptop इस्तेमाल होने लगे हैं। Computer और मोबाइल फोन से स्कूलों बच्चों और Colleges , University के छात्रों पढ़ाई भी ऑनलाइन से कर रहे हैं पेपर भी मोबाइल फोन से दे रहे हैं घरों में बैठकर। एक Computer mobile phone की मदद से लोग घर से भी ऑफिस का काम आसानी से कर लेते हैं। Work from home करने की मांग बढ़ रही है। मोबाइल, Computer की मांग अभी बाजार में बनी रहेगी। Work from Home में कंपनियों के लोग घरों से काम कर रहे हैं FMCG, टेलीकॉम,IT companies बैंकिंग इंश्योरेंस लॉजिस्टिक फार्मा और अन्य क्षेत्रों के लोग Work Frome Home कार्य कर रहे हैं।

Mobile Phone में नए सॉफ्टवेयर के आने से ज्यादा मांग बढ़ेगी
मोबाइल फोन और कंप्यूटर बाजार में रौनक और सेल बढी है। कोरोना के समय इसमें मांग बढ़ी है। सेल ने एक रिकॉर्ड बनाया है। मोबाइल ,Computer में कैमरा बैटरी वॉइस रिकॉर्ड laptop Computer, टेबलेट स्मार्टफोन से ई रीडिंग कर सकते हैं recording भी कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!