भाजपा से दो विधानसभा में ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग, अरुण साव से की
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशियों के संभावित सूची में बिलासपुर जिले के छः विधानसभा क्षेत्रों में एक भी प्रत्याशी ब्राह्मण समाज से नही दिया गया है जिसके विरोध एवं बिलासपुर जिले के कम से कम दो विधानसभा क्षेत्रों में ब्राह्मण प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधि मंडल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव को ज्ञापन सौप कर मांग किया गया। ब्राह्मण समाज के ज्योतिन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बिलासपुर संभाग में लाखो की संख्या में ब्राह्मण निवास करते है और चुनाव में निर्णायक भूमिका ब्राह्मणों की रहती है भाजपा के संभावित सूची में एक भी ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी का नाम नही है जिससे समस्त ब्राह्मण समाज मे रोष व्याप्त है बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग है इसमें एक भी ब्राह्मण को टिकट ना दिया जाना दुःखद है भाजपा अगर बिलासपुर जिले के छः विधानसभा सीट में से कम से कम एक एवं संभाग में दो विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण को प्रत्याशी बनाते है तो उचित होगा अन्यथा बिलासपुर संभाग, रायपुर संभाग एवं प्रदेश के ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है भाजपा अध्यक्ष अरुण साव से बात करते हुए उनसे मांग की गई जिस पर अरुण साव जी ने आश्वाशन दिए कि ब्राह्मण समाज की मांग के बारे में बात के लिए ही दिल्ली में बैठक हुई और कहा कि आपकी मांग जायज है हम पूरी कोशिश करेंगे श्री अरुण साव को ज्ञापन देने वालो में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल में सत्येन्द्र शर्मा, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, अभिजीत पाण्डेय,संतोष अवस्थी, गोरे लाल तिवारी, आयुष दुबे,अनुभव शुक्ला, पीयूष शुक्ला, अल्पेश द्विवेदी आदि ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।