August 18, 2023
कॉलेजों की रिक्त सीटों पर प्रवेश देने की मांग
एनएसयूआई के छात्रों ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. एनएसयूआई के पुष्पराज साहू और प्रदीप सिंह ने विश्वविद्यालय कुलसचिव शैलेंद्र दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी महाविद्यालयों में आधे से ज्यादा सीटें रिक्त है और बहुत से छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय और UTD एवम सरकारी महाविद्यालय के चक्कर में प्रवेश लेने से वंचित हो गए है चूंकि प्रवेश की प्रक्रिया बंद हो गई है जिसके कारण सीटे खाली होने के बाद भी छात्र प्रवेश के लिए भटक रहे अतः छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुनः प्रवेश प्रक्रिया 15 दिवस के लिए प्रारंभ करने की बात कही गई ,
अगर तत्काल प्रभाव से छात्रहित में फैसला नही होता है तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए अग्रसर रहेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी ।जिसपर कुलसचिव जी ने जल्द ही छात्रहित में फैसला आने की बात कही ।ज्ञापन सौंपते हुऐ एनएसयूआई के पुष्पराज साहू और प्रदीप सिंह, गौरव ठाकुर,डिगेश ठाकुर एवम छात्र उपस्थित रहे।