प्रेस क्लब में हुआ सदस्याें का डेंटल और बीपी-शुगर चेकअप

काेरबा. काेरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में रविवार 08 जनवरी 2023 काे सिटी डेंटल केयर के संचालक डाॅ. माेहम्मद सरफराज खान द्वारा फ्री हेल्थ कैंप आयाेजित किया गया। क्लब के सदस्याें व उनके परिवार के लाेगाें ने पहुंचकर डेंटल चेकअप के साथ ही बीपी-शुगर की भी जांच कराई। डाॅ. सरफराज खान के नेतृत्व में हुए उक्त कैंप में डेंटिस्ट डाॅ. आबिद व डेटिस्ट डाॅ. चंद्रकला ने पत्रकाराें के दांताें की जांच (डेंटल चेकअप) किया। वहीं उनके साथ पहुंची नर्सिंग स्टाफ बबीता, निकिता व रितू ने बीपी-शुगर की जांच की। चेतन व दीपेश ने रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी की। डेंटल चेकअप के दाैरान जरूरत हाेने पर संबंधित सदस्याें काे नि:शुल्क दवाईयां का वितरण भी किया गया। हेल्थ कैंप में पत्रकार साेसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल समेत रवि पी सिंह, रफीक खान, हीरा राठाैर, नरेंद्र रात्रे, अनुप जायसवाल, संदीप शर्मा, दिनेश राज, अहमद खान, नरेंद्र रात्रे, डाॅली सिंह, दीपक साहू, अरविंद पांडेय, उमेश, नीलम पडवार, रंजन प्रसाद, दिनेश यादव, साहिल गुप्ते व अन्य ने चेकअप कराया। हेल्थ कैंप के दाैरान प्रेस क्लब के सचिव दिनेश राज, काेषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रमेश वर्मा उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!