September 19, 2024

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने शैलेश के पक्ष में आम जनता से मांगा समर्थन

बिलासपुर. प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री टीएस सिहदेव ने विधायक शैलेश पांडे को फिर से विधानसभा भेजने के लिए बिलासपुर विधानसभा की जनता से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा है कि अब प्रदेश की राजनीति में कमल का फूल नहीं खिलेगा। प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। प्रदेश सरकार ने जो प्रदेश की जनता महिलाओं छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के लिए जो योजना बनाई है उसे प्रदेश में लागू किया जा सके , इसके लिए उन्होंने विधायक शैलेश पांडे को फिर से विधानसभा भेजने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री टीस सिहदेव ने गांधी चौक में विधायक शैलेश पांडे के पक्ष में नुकड सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि 45 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली दी जाएगी। पिछले 5 साल में हमने सभी वर्गों के लिए जो योजना बनाई ।बिलासपुर. प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री टीएस सिहदेव ने विधायक शैलेश पांडे को फिर से विधानसभा भेजने के लिए बिलासपुर विधानसभा की जनता से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा है कि अब प्रदेश की राजनीति में कमल का फूल नहीं खिलेगा। प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। प्रदेश सरकार ने जो प्रदेश की जनता महिलाओं छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के लिए जो योजना बनाई है उसे प्रदेश में लागू किया जा सके , इसके लिए उन्होंने विधायक शैलेश पांडे को फिर से विधानसभा भेजने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री टीस सिहदेव ने गांधी चौक में विधायक शैलेश पांडे के पक्ष में नुकड सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि 45 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली दी जाएगी। पिछले 5 साल में हमने सभी वर्गों के लिए जो योजना बनाई ।

उसे योजना का लाभ सभी लोगों को मिला अब प्रदेश के सभी सारे सरकारी स्कूल को आत्मानंद स्कूल में बदलने की तैयारी की जा रही है। ताकि गरीब परिवार समेत सभी वर्ग के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की निशुल्क शिक्षा पढ़ाई कर सकें। स्कूल से लेकर कॉलेज तक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा मेडिकल कॉलेज मे हमारी सरकार ने निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया है। साथ ही महिलाओं के लिए अब 475 में गैस सिलेंडर हमारी कांग्रेस की सरकार देगी। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है भाजपा के लोग शहर में अपराधी घटनाओं की बात कह रहे हैं यदि प्रदेश में अपराध हुए हैं तो उसे पर हमारी सरकार ने कार्रवाई की है ।

पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार ने जो वायदा किए थे वह पूरा किया अब कर्ज माफी धान खरीदी निशुल्क बिजली तथा बच्चों को निशुल्क शिक्षा सभी सरकारी स्कूल कॉलेज आत्मानंद स्कूल बनाने तथा प्रदेश के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उन्होंने प्रदेश की जनता से कांग्रेस को जितने समर्थन मांगा और बिलासपुर विधानसभा के उम्मीदवार शैलेश पांडे को विधानसभा भेजने की अपील की है । गांधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए विधायक शैलेश पांडे के लिए डिप्टी सीएम ने बिलासपुर की जनता से वोट मांगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बिलासपुर के विधायक निष्ठावान है और 5 साल तक हुए शहर की समस्याओं को लेकर तथा आम जनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कोरोना कल में भी वे लोगों की मदद करते रहे। धनतेरस त्यौहार को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सिहदेव ने गोल बाजार सदर बाजार में पदयात्रा नहीं की और आज गांधी चौक में चुनावी सभा ली।

ठेठा डबरी शांति नगर में किया चुनाव प्रचार, विधायक पांडे के पक्ष में बना चुनावी माहौल.

विधायक शैलेश पांडे ने आज नेहरू नगर में चुनाव प्रचार करते हुए कहां है कि ठेठा डबरी मे चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कुछ समस्याएं मिली थी उन्होंने सबसे पहले यहां लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई पाइपलाइन बिछवाकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया। और तालाब का सौंदरीकरण करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया । ठेठा डबरी के नागरिक कांग्रेस के साथ आज यहां की महिलाओं ने विधायक पांडे को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि विधायक शैलेश पांडे ही शहर के विधायक फिर से बनेंगे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मंत्री भी बनेंगे और हमें आवास योजना का लाभ दिलाएंगे । आज रिंग रोड में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने चाय दुकान में दुकानदार से चाय बनानी सीखी और वोट भी मांगा लोगों को चाय भी पिलाया और कहा कि 5 साल मैंने जो शहर की जनता की सेवा की है उसका लाभ इस चुनाव में मिलेगा और जनता कांग्रेस के पक्ष में है और लहर भी कांग्रेस के पक्ष में है। भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है। शैलेश पांडे ने शहर वासियों को धनतेरस पर उनकी बधाई देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। आज चुनाव प्रचार के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेहमान पार्षद भारत कश्यप भास्कर यादव शिवा मिश्रा अखिलेश बाजपेई मार्केट बेंजामिन राम बघेल गणेश रजक ममता तिवारी के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस अपनी पराजय की परिस्थितियों से परेशान और भाजपा को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन : कौशिक
Next post कोटा विधानसभा: जूदेव परिवार से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे लोग
error: Content is protected !!