विकसित भारत संकल्प यात्रा : खेती के नवाचारों से किसान हो रहे अवगत
ड्रोन से फसलों में नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन, किसानों ने बताया वरदान
बिलासपुर. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों को न केवल योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है अपितु किसानों को खेती-किसानी के नवाचारों से भी अवगत कराया जा रहा है। इन नवाचारों का खेती-किसानी में उपयोग कर किसानों के समय और धन की बचत होगी। कोटा ब्लॉक के ग्राम कुंवारीमुड़ा एवं पंडरापथरा में ड्रोन से फसलों में नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इसे अदभुत और बहुत ही उपयोगी बताया।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत ंसंकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ड्रोन के जरिए नैनों यूरिया का फसलों में परणीय छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक के गांव कुंवारीमुड़ा में किसान श्री डेरहया राम साहू, पंडरापथरा में किसान श्री गौरीशंकर वर्मा एवं बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में और सिलपहरी में ड्रोन के जरिए किसानों के फसलों में नैनों यूरिया का छिड़काव किया गया। ड्रोन के जरिए नैनों यूरिया का एक एकड़ में छिड़काव 05 से 07 मिनट में हो जाता है और 500 एमएल नैनो यूरिया लगता है। वहीं सामान्य रूप से यूरिया का छिड़काव करने में 40 से 45 किलो की एक बोरी लगती है और पूरे दिन का समय लगता है। इससे किसानों के समय, धन और श्रम की बचत होगी। नैनों यूरिया के प्रयोग से यूरिया का अधिकतम उपयोग फसलों द्वारा होता है। ग्रेन्यूलर यूरिया को कम से कम उपयोग करने और इस नवाचार के प्रयोग के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों ने भी इस पद्धति को उपयोगी और खेती किसानी के लिए वरदान बताया।