March 28, 2023
महामाया मंदिर में दर्शन करने पहुंचे धरमलाल कौशिक
बिलासपुर. चैत्र नवरात्र के महा सप्तमी को आदि शक्ति माँ महामाया मंदिर रतनपुर दर्शन करने परिवार सहित पहुचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने माँ आदि शक्ति महामाया माँ की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया। साथ ही क्षेत्र व प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना किए , तद उपरांत बाबा भैरोनाथ बाबा , माँ लखनी देवी जी की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया।