धरमलाल कौशिक ने मतदान के केंद्र में पहुंच कर किया मतदान

मतदाताओं का माना आभार

बिलासपुर. विधानसभा बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के हो रहे मतदान में अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के वार्ड क्रमांक 09 यातायात नगर परसदा स्थित माँ शारदा मंदिर मे माता जी की पूजा अर्चना कर शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन परसदा में अपना मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं जिन्होंने लोकतंत्र में आस्था दिखाते हुए अपना अमूल्य मत दिया जिन्होंने अपने जोश और जूनून से संगठन को मजबूत किया, उन सभी का हृदयपूर्वक आभार माना है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग व अपना कीमती वक्त प्रदान करने से लोकतंत्र के इस महापर्व सफल हुआ है इसके साथ ही लोगों में भाजपा के प्रति जितना विश्वास दिखाई दिया ठीक विपरीत कांग्रेस के प्रति उतना ही आक्रोश भी था जिससे यह स्पष्ट हो चुका है कि इस बार भी विधानसभा बिल्हा में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!