धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया वैक्सिनेशन सेन्टरों का निरीक्षण

रायपुर. प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी लोगों को जल्द से जल्द टिका लगने को लेकर बहुत तेजी प्रयास कर रही है,जिसके लिए भूपेश सरकार प्रशासन के साथ साथ अपने जिम्मेदार लोगों को वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी सौपी है,इसी कड़ी में आज राजधानी की धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कई वैक्सिनेशन सेन्टरों का निरीक्षण की। वहीँ विधायक ने एक वृद्ध महिला से वैक्सीन लगवाने के बारे में जानकारी ली वृद्ध महिला ने अपने घर जाने में साधन न उपलब्ध होने की बात कही विधायक ने मानवता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला को अपनी निजी गाड़ी से खुद वृद्ध महिला को घर तक पहुचाई।

वहीं पर विधायक अनिता शर्मा ने अपने पार्टी के लोगों से अपील की वैक्सीन लगवाने जो भी आये उनके आने जाने की वेवस्था करें जिससे वैक्सीन लगवाने को लेकर किसी को दिक्कत न महसूस हो सके। वहीँ पर विधायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रदेश के सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लग सके इसके लिए हम लोग गाँव गाँव मे जाकर लोगों से अपील कर रहें हैं कि आप लोग वैक्सीन जरूर से लगवाएं वैक्सीन को लेकर ही आज राजधानी के कई ब्लाकों के वैक्सिनेशन सेन्टरों में जाकर निरीक्षण की।

वहाँ पर सभी लोगों को अच्छे से वैक्सीन लगाई जा रही है जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिल रहा है।वैक्सिनेशन सेन्टरों पर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हों उसके लिए पार्टी के लोगों को तैनात किया गया है जिसमे रूपेश बघेल, श्रीकांत बघेल, आशिष वर्मा, साहिल खान, गुलाब ध्रुव, भरत सोनी, मान सिंह वर्मा, मोहन साहू, गजेंद्र वर्मा, राजू वर्मा, नारद साहू, संतोष निषाद, आशाराम साहू, कौशल साहू, लीलाधर साहू, शिव संकर गोस्वामी, धन्नू गिरी, ओमप्रकाश साहू, खेमलाल, जसवंत साहू, श्रीराम साहू, गोपाल साहू,सरपंच पंच गण ग्रामीणजन एवं पार्टी के सेक्टर भूत प्रभारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!