May 6, 2024

वार्ड 20 में बिना अनुमति लगाये जा रहे मोबाइल टॉवर का आम आदमी पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

 बिलासपुर. वार्ड 20 में मोहल्ले के निवासीगण का आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला को इमरजेंसी में कॉल कर गलत ढंग से मोबाइल टॉवर लगाने से घर टूटने से रोक लगवाने हेतु मदद मांगी, जिस पर सक्रिय तौर पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर, जिला कार्यालय प्रभारी रोमेष साहू, द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में मोहल्ले के लोगो काफी समस्या है,बिना अनुमति के मोबाइल टावर लगने का कार्य किया जा रहा है, जिससे पास के घर में दरार आ चुकी है, नींव कमजोर होने का डर पास के घर वालो में बना हुआ है, जिससे जान माल का ख़तरा बना हुआ है।

खगेश चंद्राकर ने बताया कि भविष्य में टॉवर से उत्पन्न होने वाली हैवी तरंगों से स्वास्थ्य गत दिक्कतों को भी नकारा नही जा सकता है।

Aap नेता रोमेष साहू ने जानकारी दिया कि आम आदमी पार्टी के नेतागण प्रियंका शुक्ला, खगेश चंद्राकर, रोमेष साहू एवं लोकल के मोहल्ले के निवासियों के साथ मिलकर पत्र के माध्यम से व कलेक्टर बिलासपुर महोदय को मिलकर समस्या के विषय मे अवगत करवाया गया है।
आगामी दो दिन में यदि समस्या का हल नही निकलता तो विरोध प्रदर्शन किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिन्दी दिवस अर्चना यूनी वर्ल्ड सिटी में किया गया वृक्षारोपण
Next post बाएं हाथ में स्वीप, दाएं हाथ में क्रिएटिविटी की मेंहदी रचाकर जीतें आकर्षक पुरस्कार
error: Content is protected !!