May 16, 2022
निधन : परदेशी कैवर्त
बिलासपुर. जूना बिलासपुर डोंगा घाट के पास रहने वाले परदेशी कैवर्त का 14 मई को सुबह सात बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार दयालबंद स्थित मधुवन मुक्तिधाम में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सामाजिक जन के अलावा अन्य लोग भारी संख्या में शामिल हुए। वे रामायण, भागवत, गीता के पिता थे।