डिजल ऑटो संघ ने किया विश्वकर्मा पूजा का आयोजन


बिलासपुर. डिजल ऑटो संघ द्वारा विश्वकर्मा पूजा आयोजित किया गया. जिसमें आज भंडारे का वितरण किया. जिसमें मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह योग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन सम्मिलित हुए. संघ के अध्यक्ष राकेश सोनखर, कांग्रेस नेता केशव गोरख, सोहेल शर्मा, मुकेश दुबे,रजनी पटेल, प्रकाश पाल , डीमु रजक, भज्जी बोले, आरजू गौरी, अशलम गौरी, शंकर जायसवाल, दीपक ठाकुर, जग्गू शर्मा, बल्ली यादव, रवि खटीक, नीबू भाई, रमेश मानिकपुरी, धरम महंत, तपन दादा, अनिल यादव, विक्रम ठाकुर, सागर खटीक, शेफ्फी गौरी, छोटू यादव, अमीन बोले, सुनील कश्यप, अक्षय यादव, मनोज दिनकर, लल्लू साहु, धनलाल साहु, भीम यादव, तिर्र्थ टण्डन, केलाश टण्डन, गोविंद टण्डन, बिहारी चौहान, संकर लहरे , मनीष साहू, भूरु साहू एवं समस्त ऑटो चालक परिवार उपस्थित रहे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!