एयू कार्य परिषद की बैठक में वित्तीय बजट 2021-22 पर हुई चर्चा

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजेपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यपरिषद्् की बैठक  कुलपति प्रो.ए.डी.एन.वाजपेयी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 14 मुख्य एवं 02 अध्यक्ष की अनुमति वाले बिन्दुओं पर विचार किया गया। जिसमें कार्यपरिषद की पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि एवं विद्यापरिषद्् की बैठक के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। कार्यपरिषद् की बैठक में रखे गये विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा के उपरांत अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें मुख्यतःविश्वविद्यालय के बजट पर कार्यपरिषद् के  सदस्य हरिश केडिया द्वारा भविष्य के लिये आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हुये बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके पश्चात समिति के  सदस्य श्री धरमजीत सिंह द्वारा डी.पी.विप्र शिक्षा महाविद्यालय,बिलासपुर के शिक्षकों के बर्खास्तगी का मुद््दा उठाया गया। इस संबंध में संबंधित शिक्षकों का आवेदन भी विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ था जिसे कार्यपरिषद् में विचार हेतु प्रस्तुत किया गया था। प्रकरण पर संबंधित शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया गया। बैठक में कुलसचिव डाॅ.सुधीर शर्मा,  विधायक-डाॅ.रश्मि आशीस सिंह,धर्मजीत सिंह के साथ ही डाॅ.एस.आर.कमलेश, डाॅ.आर.के.वर्मा, प्रमोद कुमार सागर, डाॅ.शिवम् अरूण कुमार पटनायक, डाॅ.सत्येन्द्र सिंह सेंगर, हरीश केडिया, डाॅ.सत्येन्द्र्र सिंह सेगर, आर.एन.गुप्ता एवं डाॅ.के.के.भंडारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!