May 13, 2024

बिना डिग्री के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. थाना मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वेद परसदा कि प्रार्थिया श्रीमती सुभद्रा बाई पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका एकलौता पुत्र हेतराम पटेल को दिनांक 30/08/22  को सामान्य सर्दी बुखार आया था जो दिनांक 31/08/22 को गांव में इलाज करने वाले बंगाली डॉक्टर निखिल विश्वास के पास इलाज कराने गया था ।जहां उक्त डॉक्टर द्वारा हेतराम पटेल को एक इंजेक्शन लगाया तो था कुछ टेबलेट दिया गया दूसरे दिन दिनांक 01/09/22 को उक्त डॉक्टर द्वारा लगाया जया इंजेक्शन का स्थान में सूजन हो गया तथा वहां पर कर तोवाचा कला पढ़ने लगा फोड़ा निकल आया प्रार्थीया द्वारा अपने पुत्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज हेतु सरकारी अस्पताल मस्तूरी ले जाया गया। जहां के डॉक्टरों द्वारा हेतराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उच्च इलाज हेतु सिम्स रीफ़र किया गया। सिम्स के डॉक्टरों द्वारा चेक करने उपरांत आहत हेतराम को तत्काल रायपुर रिफर कर दिया गया। इस दौरान आरोपी निखिल विश्वास अस्पताल आया और नोवल अस्पताल बिलासपुर में अपना जान पहचान का हवाला देते हुए वहां इलाज कराने की बात कर कर हेतराम को नोबेल अस्पताल ले गया। जहां के डॉक्टरों द्वारा हेतराम का खून की जांच कर इंफेक्शन बहुत अधिक होना बताकर परिजनों को उचित इलाज हेतु बाहर ले जाने का सलाह दिया गया ।तब प्रार्थिया अपने पुत्र हेतराम को महादेव अस्पताल बिलासपुर भर्ती कराया गया इलाज करा रही है ।प्रार्थी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना मस्तूरी में दर्ज कराया गया जिस पर थाना मस्तूरी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी डॉक्टर निखिल विश्वास का मेडिकल के संबंध में डिग्री की जानकारी मांग किया गया आरोपी निखिल विश्वास द्वारा पास डिग्री नहीं होना बताया कि आरोपी को थाना में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post त्रिलोक श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी मिली : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बने
Next post बिलासपुर पुलिस द्वारा थाने में निगरानी व गुंडा बदमाशों को किया गया तलब
error: Content is protected !!