October 11, 2023
हड़ताल में रहने वाले बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मी हुए बहाल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने वाले 2526 बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मियों को बहाल कर दिया गया। बिलासपुर में 206 बर्खास्त स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर में कल जॉइनिंग दिया गया। आज अपने-अपने अस्पताल में जॉइनिंग ले लिया। जिला चिकित्सालय बिलासपुर में स्टाफ नर्स आशिमा डेनियल ,मंजू पाटले, लता पाटिल, नूतन प्रकाश, दीपिका देशलहरे ,रागनी राय, भारती साहू ने आज अस्पताल में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उनके सहयोगी साथियों ने फूल देकर स्वागत और सम्मान किया ।