सरकंडा प्राथमिक शाला में लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण

बिलासपुर. सरकंडा मुक्तिधाम के पास प्राइमरी सरकारी स्कूल में लायंस क्लब वसुंधरा ने शिक्षण सामग्री वितरित की जिसमें सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कॉपियां पेन पेंसिल के साथ-साथ मैचबॉक्स ड्राइंग कॉपी नोटबुक बांटी गई ।स्कूल के 200 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को क्लब की तरफ से यह सामग्री दी गई ।यह प्रोग्राम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा के द्वारा किया गया। जिसमें क्लब की सदस्य मंगला कदम का भी सहयोग रहा क्लब सचिव लायन तरुना शर्मा  ने स्कूल की 2 कक्षाओं में पंखे एवं पानी की टंकियां लगवाने का भी क्लब की तरफ से सुझाव दिया। जॉन चेयर पर्सन अर्चना तिवारी एवं डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन सलमा बेगम  ने स्कूल को निरंतर शिक्षण की जरूरत सामग्री देने का आश्वासन दिया ।अन्य सदस्यों में सुधा परिहार ममता चंद्रा आदि उपस्थित रहे लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा हर वर्ष सरकारी स्कूल के बच्चों को यह शिक्षण सामग्री दी जाती है ।अपने क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत बालिका सम्मान के तहत शाला में सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!