ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतन्त्रता संग्राम के दो महान सेनानियों की जयंती मनाई


बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने स्वतन्त्रता संग्राम के दो महान सेनानियों की जयंती 02 अक्टूबर को मनाई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती गांधी चौक में और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शास्त्री स्कूल के प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन चरित्र, सिद्धांत और व्यवहार हमे जीवन जीने की कला सिखाती है ,उनके बताए मार्ग  सत्य ,अहिंसा पर चलकर समाज मे शांति स्थापित की जा सकती है ।


देश उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।  प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सविनय आंदोलन के माध्यम से देश को आज़ादी ,उनके इस अमोघ अस्त्र को पूरा विश्व स्वीकार करता है, वर्तमान में देश मे एक ऐसा विचार भी तेजी से फैल रहा है जो गोडसे की बन्दूक को महिमा मंडित करने पर तुला हुआ ,ऐसे अराजक तत्वों से हमें सावधान रहना है।


सैय्यद ज़फर अली और हरीश तिवारी ने कहा कि लाल बहादुर कद काठी से बहुत मजबूत नहीं थे किन्तु दृढ़निश्चयी व्यक्ति थे, जिन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भी थे, जिन्होंने गांधी जी का नारा ’करो या मरो’ को मरो नही मारो में बदल दिया ,अपने प्रधानमंत्रीत्व काल मे पाकिस्तान को हराया, जिसने किसान और सेना के सम्मान में ’जय जवान जय किसान’ का नारा दिया। मत्स्य आयोग उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, चन्द्र प्रकाश देवरस, एसएल रात्रे, विनोद साहू, अरविंद शुक्ला ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, मत्स्य आयोग उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सैय्यद ज़फर अली,हरीश तिवारी, पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी, चन्द्रप्रकाश देवरस, विनोद शर्मा, माधव ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप, एसएल रात्रे, विनोद साहू, अरविंद शुक्ला, हरमेंद्र शुक्ला, सुभाष ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल, रमाशंकर बघेल, अखिलेश बाजपेयी, राकेश सिंह, शिल्पी तिवारी, शहज़ादी कुरैशी, सावित्री सोनी, सरिता शर्मा, अफ़रोज़  खान, किरण कश्यप, उत्तरा सक्सेना, मंजू त्रिपाठी, वीरेन्द्र सारथी, आशीष कापसे, राजेश शर्मा, जिनेश जैन, चेतन दास मानिकपुरी,सतीश गोयल,चन्द्रहास शर्मा,चन्द्रहास केशरवानी,सत्येंद्र तिवारी,अमृत आनन्द,कैलाश मिश्रा,ब्रजेश साहू,सुभाष सराफ,ब्रम्ह देव,नीलेश मांडेवार,प्रशांत पाण्डेय, छोटू मोइत्रा,सुनील पांडेय,संतोष अग्रवाल,शंकर कश्यप,रंजीत खनूजा,शहज़ादा खान,गणेश रजक,पूना कश्यप,उमेश कश्यप आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!