May 3, 2024

आम नागरिकों का पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास कायम रहें : कलेक्टर

बिलासपुर.  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने आज कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को एक-दूसरे से सतत् सम्पर्क बनाये रखने तथा समन्वय से कार्य करने कहा। आम नागरिकों को किसी भी स्थिति में किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं पर्व आदि अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रहे, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने असमाजिक तत्वों पर नजर रखने, संयमित आचरण करने, सूचना तंत्र प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा माॅल एवं संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि आम नागरिकों का पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास बना रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती जयश्री जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित सभी अन्य विभागीय दण्डाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
Next post चोरी के आरोपी सहित चार खरीददारों को पुलिस ने पकड़ा
error: Content is protected !!