जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुढ़ीपार नवीन शाखा भवन का हुआ लोकार्पण
बिलासपुर. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव की मुढ़ीपार (विकास खंड – खैरागढ़) नवीन शाखा भवन का उद्घाटन आज दिनाँक 04.02.2023 को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ शासन बैजनाथ चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ। उद्घाटन समारोह तथा विशाल किसान सम्मेलन के प्रमुख आयोजक नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के द्वारा किया गया। नवीन शाखा भवन मुढ़ीपार के उद्घाटन एवम वृहद किसान सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजनांदगांव गोवर्धन देशमुख,जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल , अध्यक्ष कृषि उपज मंडी खैरागढ़ दशमत जंघेल, तोपसिंघ ठाकुर, भारत भूषण साहू, वीरेंद्र वर्मा, रमेश गंगवाल, लीलाधर वर्मा , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के सीईओ सुधीर सोनी, जनप्रतिनिधिगण एवं हजारों की तादात में किसानो व महिलाओं की उपस्थिति रही।