August 11, 2021
जिला विधिक प्राधिकरण ने मानसिक रोगी को अस्पताल में कराया भर्ती
बिलासपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा नालसा (मानसिक रूप से बीमार एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐ) योजना, 2015 के अंतर्गत आवेदिका श्रीमती सीमा सहिस से सूचना प्राप्त अनुसार आवेदिका का पुत्र यसवंत जो कि मानसिक रूप से बीमार है उसके द्वारा मोहल्ले एवं परिवार के लोगों के साथ हिंसा व मारपीट कर परेशान करता है वह स्वयं को भी मारता-पीटता है जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसके पश्चात जिला विधिक प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा माननीय मुख्य मजिस्ट्रेट बिलासपुर से रिसेप्शन आदेश जारी करा कर तत्काल मानसिक रूप से बीमार यसवंत को मानसिक राज्य चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर में भर्ती कराया गया।