May 6, 2024

आदर्श पंजाबी महिला संस्था ने बहुत धूमधाम से मनाया “बैसाखी पर्व”

आदर्श पंजाबी महिला संस्था ने होटल इन्टरसिटी में 
 बिलासपुर . बैसाखी पर्व के अवसर पर भांगड़ा-गिद्धा के साथ सुनक्खी बैसाखी क्वीन का आयोजन किया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरूआत में अध्यक्ष पम्मी गुंबर ने स्वागत भाषण दिया।संस्थापिका शशि आहूजा ने सभी को बधाई देते हुए शुभकामनायें दीं। पम्मी गुंबर ने जानकारी देतै हुए आगे बताया कि सचिव श्रद्धा खंडूजा,कोषाध्यक्ष रेशम कौर गंभीर, सहकोषाध्यक्ष ज्योति खंडूजा,लक्की चावला,ने बैसाखी गीत गाया जिसमें नीतू चावला,मीनू
भोगल,अंकिता अजमानी,मीनू उबेजा ने गिद्धा कर माहौल खुशनुमा बना दिया।जगदीश सलूजा ने एक फौजी जब फौज में जाता है तो उसकी पत्नि के मन के उद्गार को बहुत सुंदर पंजाबी गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इसके बाद शुरू हुई “सुनक्खी बैसाखी क्वीन” प्रतियोगिता जिसमें अमरप्रीत कौर होरा,चेतना सलूजा,डिंपल छाबड़ा, गुरलीन कौर अजमानी,गुरजीत कौर छाबड़ा,हरलीन कौर सलूजा,हरप्रीत कौर अरोरा,जसदीप कौर सलूजा,नीतू सलूजा,प्रीति सलूजा,रसजीत कौर छाबड़ा, रीमा टुटेजा,संजीत छाबड़ा, शालू छाबड़ा, श्वेता छाबड़ा, सोनल सलूजा,सुमित कौर छाबड़ा, तनवीत कौर होरा,विभा उपवेजा उपरोक्त सभी प्रतिभागियों ने रैम्प वाक कर  अपना-अपना टैलेंट दिखाया।
जिसमें हरप्रीत कौर अरोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सुनक्खी बैसाखी क्वीन का खिताब हासिल किया।फस्ट रनर अप रीमा टुटेजा सेकेंड रनर अप रिंकल सलूजा रही। इन्हें क्राऊन, सैशे पहना कर प्राइज एंव सर्टिफिकेट्स दिये गये।बाकी सभी प्रतिभागियों को भी अलग अलग टाइटिल,प्राइज दिये गये।
अवि अजमानी एंव अंकिता मक्कड़ ने   गिद्धा डांस कर धमाल मचा दिया और खूब वाहवाही लूटी।इसके बाद सिम्मी,जसदीप, पूर्वी सलूजा,विन्सी सलूजा,हरप्रीत होरा ने भी गिद्धा भांगडा कर कार्यक्रम में रौनक बिखेर दी।सभी को प्राइज दिये गये।कार्यक्रम के अतिथी निर्णायक डा.कविता बब्बर एंव रोमी लुथरा रहीं। पम्मी गुंबर एंव शशि आहूजा ने मोमेंटो देकर उन्हे सम्मानित किया।रंजीत कौर दुआ, सुरजीत कौर सलूजा,रानी छाबड़ा,अंजली सलूजा को विशेष सहयोग के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।बिन्नी सलूजा,सुनिता चावला,कृतांशा गुम्बर,सिमरन टुटेजा ने कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर ढंग से किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजिंदर अजमानी,अमृत गुंबर, जगदीश सलूजा, उषा सलूजा, सुमन राजपाल, पूनम छाबड़ा, प्रीति सलूजा, मधु छाबड़ा, मंजू खंडूजा, कुलबीर सलूजा, रेखा अजमानी, कमल सलूजा, मालती अरोरा, बिन्नी गंभीर, पूनम सलूजा, मंजीत सैनी, रीता होरा,  जया मोटवानी, निक्की कालरा एवं निकिता अजमानी,रानी छाबड़ा, ऊषा टुटेजा,रिन्की गान्धी,रूबी वाधवा,बलजीत कौर अजमानी,दलजीत कौर मक्कड़,रनबीर टुटेजा,दलजीत कौर सलूजा,मीना गुम्बर  रश्मि छाबड़ा, रोमी सलूजा,मीत कौर गंभीर,रश्मि गुम्बर सिम्मी अजमानी,सतिन्दर चतरथ,जीत उपवेजा,लक्ष्मीत टुटेजा,निर्मलजीत छाबड़ा का सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में सचिव श्रद्धा खंडूजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post योग जीवन जीने की कला है योग का विकास भारत की भूमि से हुआ है : कुलपति 
Next post माँ कि गोद से लेकर मौत के आग़ोश तक शिक्षा प्राप्त करते रहना है शिक्षा : शेख नजीरुद्दीन
error: Content is protected !!