संभागायुक्त ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने की शपथ
बिलासपुर.झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर आज संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग सहित संभागायुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को नक्सलवाद एवं हिंसा का विरोध करने और छत्तीसगढ़ को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढसंकल्पित होने की शपथ दिलाई। जिला कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक सी.एस. सिदार ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 25 मई 2013 को बस्तर अंचल के झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षाें तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
31 मई को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस : समाज कल्याण विभाग द्वारा 31 मई को अन्तर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिससे जन सामान्य में धूम्रपान के विरूद्ध सकारात्मक वातावरण निर्मित हो सके। तम्बाकू या तम्बाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गाें में गंभीर बीमारियां परिलक्षित हो रही है, जो सभी के लिए चिन्ता का विषय है। तंबाकू युक्त निर्मित विभिन्न उत्पादों के विरूद्ध व्यापक जनचेतना विकसित करने के लिए भारत माता वाहिनी एवं विभागीय कलाकारों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नशे के दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रैली, प्रचारित बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन तथा नशामुक्ति पाम्पलेट का वितरण नशा प्रभावित क्षेत्रों में एवं बिलासपुर शहर के स्लम क्षेत्र में व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।