January 16, 2025

संभागायुक्त ने ली मल्टी सुपर स्पेश्यालिटी प्रबंधन की बैठक

आईपीडी सुविधा जल्द शुरू करने दिए निर्देश

धीमी कार्य प्रगति पर जतायी नाराजगी

बिलासपुर. संभागायुक्त महादेव कावरे ने कोनी स्थित सिम्स मल्टी सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल प्रबंधन की बैठक ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर इलाज करने की सुविधा (आईपीडी) विकसित करने में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जाहिर की। जल्द से जल्द वार्डों में जरूरी आंतरिक सुधार सहित उपकरणों की खरीदी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने स्वास्थ्य विभाग की उपकरण खरीदी करने वाली एजेन्सी (हाईट्स) के दिल्ली स्थित बड़े अधिकारियों को भी चेताया। कलेक्टर अवनीश शरण एवं चिकित्सा अधीक्षक सह संचालक श्री भानुप्रताप सिंह सहित कार्य एजेन्सियों के जिम्मेदार अधिकारी बैठक में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग एवं मेडिकल उपकरण की खरीदी का जिम्मा हाईट्स नामक एजेन्सी को है। श्री कावरे ने बैठक में उनके काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में लैब का काम 15 फरवरी तक और ब्लड बैंक का काम 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा है। केन्द्रीय पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने लाण्ड्री, मार्चुरी भवन और बायोमेडिकल वेस्ट भवन निर्माण के लिए अलग से बजट की जरूरत बताई। संभागायुक्त ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर जल्द स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भिजवाएं ताकि बजट स्वीकृत कराया जा सके। मेडिकल उपकरण की आपूर्ति में हो रहे विलंब पर भी स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगायी गई। अस्पताल में डायलिसीस, कैथलैब एवं हार्टलंग मशीनें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गयी हैं। कुछ उपकरणों की अधूरी आपूर्ति की जानकारी भी सामने आई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार ने ज्याइनिंग दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, पल्मोनरी एवं जनरल मेडिसिन में ओपीडी सेवाएं चालू हैं। अब हृदय रोग संबंधी ओपीडी भी जल्द शुरू हो जायेगी। प्रतिदिन लगभग 50 मरीजों का ओपीडी उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उर्वशी रौतेला ने रचा इतिहास… सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ की मेगा हिट देने वाली 2025 की पहली आउटसाइडर अभिनेत्री बनीं
Next post डीईओ ने अनुकंपा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
error: Content is protected !!