July 1, 2024

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ लोक साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव का आगाज

बिलासपुर. बिलासपुर में आज से तीन दिवसीय संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ लोक-साहित्य, कला एवं युवा महोत्सव प्रारंभ हुआ। जिसमें 15 वर्ष से 40 वर्ष के युवा तथा अधिक आयु वर्ग के कलाकार उत्साह से भाग ले रहे हैं। आज लोक नृत्य और कबड्डी तथा खो-खो में युवाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। युवा अपनी प्रतिभा का 18 विधाओं में प्रदर्शन करेंगे।

बहतराई स्टेडियम में पंथी नृत्य की प्रतियोगितायें हुईं। शासकीय ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम में सुआ व कर्मा नृत्य, पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा गृह में सरहुल, बस्तरिया और राउत नृत्य की प्रतियोगितायें हुईं। इन सभी प्रस्तुतियों में 12-12 दलों ने भाग लिया। बहतराई इनडोर स्टेडियम में बालक कबड्डी और जिला खेल परिसर एवं साइंस कॉलेज मैदान में खो.खो प्रतियोगिता हुई। इन प्रतियोगिताओं में 24-24 दलों ने भाग लिया।

आज की प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में सरहुल नाचा में प्रथम कोरबाए द्वितीय जांजगीर-चांपा को, बस्तरिया नृत्य में प्रथम जांजगीर-चांपा, द्वितीय रायगढ़, राउत नाचा में प्रथम रायगढ़, द्वितीय जांजगीर-चांपा, तृतीय मुंगेली, करमा नृत्य में प्रथम रायगढ़, द्वितीय जांजगीर-चांपा, तृतीय मुंगेली और डंडा नाच में प्रथम कोरबा जिला रहा। 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में राऊत नाचा में प्रथम रायगढ,़ द्वितीय कोरबा, तृतीय मुंगेली, सरहुल नाचा में प्रथम कोरबा, करमा नाचा में प्रथम रायगढ़, द्वितीय जांजगीर-चांपा, तृतीय कोरबा की टीम रही।
15 से 40 वर्ष आयु वर्ग की लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम जांजगीर.चांपाए द्वितीय रायगढ़ तथा तृतीय बिलासपुर का दल रहा। 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायगढ़ तथा तृतीय गौरेला पेंड्रा मरवाही का दल रहा। सुआ नृत्य में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम जांजगीर चांपा, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय कोरबा का दल रहा। 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में प्रथम कोरबा व द्वितीय जांजगीर चांपा का दल रहा। पंथी नृत्य में 15 से 40 वर्ष आयु में प्रथम जांजगीर-चांपा, द्वितीय मुंगेली तथा तृतीय कोरबा का दल रहा। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम कोरबा, द्वितीय मुंगेली तथा तृतीय जांजगीर-चांपा का दल रहा। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार थे। कल 23 दिसंबर को एकल शास्त्रीय गायन, एकल वादन, एकल शास्त्रीय नृत्य साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से होगा। एकांगी नाटक बहतराई स्टेडियम में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अरुण ताम्रकार को पुनः छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक नियुक्त किया
Next post विकसित देश बनने में युवकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है : अमर अग्रवाल
error: Content is protected !!