May 9, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

ग्राम पंचायत नरगोड़ा का सचिव निलंबित :  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा लखन सिंह सचिव ग्राम पंचायत नरगोड़ा के द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं कोविड-19 के टीकाकरण में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए ग्राम पंचायत झलमला का प्रभार नहीं सौंप कर अपने कर्तव्यों एवं दायित्व के प्रति लापरवाही बरतने के फलस्वरूप निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में लखन सिंह का मुख्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी निर्धारित किया जाता है तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत नरगोड़ा का अतिरिक्त प्रभार सुश्री ईश्वरी विजय सचिव ग्राम पंचायत नवागांव (म.) को सौंपा गया है।

15 से 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा आयुष्मान भारत पखवाड़ा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार योजनांतर्गत् 15 से 30 सितम्बर के दौरान राज्य में आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं 23 सितम्बर 2021 को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के दौरान योजनांतर्गत् सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने, योजनांतर्गत निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं योजनांतर्गत् क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जानी है।
जिले में इस दौरान प्रतिदिवस संपादित की जाने वाली गतिविधियों की रूप-रेखा राज्य नोडल एजेंसी के द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया जाए, जिसमें समस्त पंजीकृत अस्पतालों को आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं आयुष्मान भारत दिवस की जानकारी दी जाए। उक्त अवधि में प्रत्येक दिवस प्रत्येक विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सीनेशन सेंटर इत्यादि में से एक या दो स्थानों में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं की जानकारी दिया जाना है। आयुष्मान भारत पखवाड़ा अवधि के दौरान प्रचार प्रसार हेतु समाचार पत्रों, आकाशवाणी, एफ.एम. इत्यादि में जानकारी का प्रकाशन एवं प्रसारण सुनिश्चित किया जाना है। क्षेत्रीय भाषा, बोली में प्रचार प्रसार को प्राथमिकता दी जाए। पखवाड़े के दौरान एक दिन पूर्व की गई गतिविधियों का समाचार पत्रों में प्रकाशन अनिवार्यतः किया जाए। पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर इत्यादि के माध्यम से आयुष्मान भारत पखवाड़ा एवं योजना की जानकारी का प्रचार प्रसार किया जाना है। नगरीय निकायों के वाहनों में प्रत्येक दिन, योजना संबंधी आॅडियो रिकार्डिंग, नारे, गीत का प्रसारण किया जाना हैै। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार प्रसार किया जाना है। समस्त पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज) का आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार प्रसार किया जाना है। संबंधित अस्पताल में पंजीयन की सुविधा न होने पर निकटस्थ च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित किया जाना है। 23 सितम्बर 2021 को आयुष्मान भारत पखवाड़ा के रूप में अनिवार्यतः मनाया जाना है। आयुष्मान भारत पखवाड़ा में योजना में उपचार प्राप्त हितग्राहियों से परिचर्चा एवं फीडबैक, अच्छे कार्य करने वाले च्वाईस सेंटर एवं वी.एल.ई. का सम्मान, उपचार प्रदान करने का शून्य एवं न्यूनतम शिकायत करने वाले अस्पतालों का सम्मान, अच्छे कार्य करने वाले आयुष्मान मित्र एवं कियोस्क आॅपरेटर का सम्मान, आयुष्मान अभियान के संबंध में जानकारी दिया जाना, प्रत्येक ग्राम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर योजना की जानाकारी देना, इस पखवाड़ा की दैनिक रिपोर्ट एवं फोटो, राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराना, जिले में 19,03,354 के विरूद्ध 8,64,317 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है एवं जिले मंे 4,21,188 के विरूद्ध 4,21,188 शत प्रतिशत परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। समस्त कार्यक्रमों के दौरान केंद्र व राज्य शासन द्वारा कोविड संबंधित जारी दिशा-निर्दशों का पालन किया जाना अनिवार्य है।

लक्ष्य के अनुरूप हो ऋण वसूली : छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के सदस्य ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
बिलासपुर 15 सितम्बर 2021। छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री विजय बघेल द्वारा छ.ग. भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए वितरित ऋण की वसूली दिये गये लक्ष्य के अनुरूप करने कहा। विभागीय योजनाओ के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिये।

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 सितम्बर को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 सितम्बर 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा ळववहसम डममज के माध्यम से आनलाईन दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में माह अक्टूबर, 2021 में आकाशवाणी केन्द्र, बिलासपुर के माध्यम से किसाानवाणी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेगे। चूकि वर्तमान से कोविड-19 के तहत भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कार्य सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये जा रहे है। अतः प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विषय वार्ताकार का नाम फोन नं. पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर Google Meet  से https://meet.google.com/fmf-uagy-zmf लिंक के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

बिलासपुर जिले में अब तक 1010.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1010.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1021.3 मि.मी., बिल्हा में 939.0 मि.मी., मस्तूरी में 1074.7 मि.मी., तखतपुर में 1023.8 मि.मी., कोटा तहसील में 993.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर-घर पहुंच रही है स्वास्थ्य सुविधा
Next post नदी का पानी घरों में घुसा तो निगम ने स्कूल सामुदायिक भवन खोले, महापौर के आदेश पर 200 परिवारो को भोजन पहुंचाया
error: Content is protected !!